Bajaj Housing Finance IPO कर सकता हैं पैसा डबल देखो Target

Anupam Sharma
3 Min Read
Bajaj Housing Finance IPO

Bajaj Housing Finance IPO : बिल्कुल जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है जिसमें हर केटेगरी से इसके लिए शानदार बोलिए लगाई गई है जहां यह आईपीओ काफी धमाका केदार तरीके से ओवर सब्सक्राइब हो गया है जहां कंपनी की डिमांड केवल 6500 करोड रुपए की थी वही 3 लाख करोड रुपए लोगों ने अपनी बोली में लगा दिए हैं जो आपका एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और इस तेजी का सबसे मुख्य कारण भारत के रिटेल मार्केट को बताया जा रहा है

जहां आप निवेदन की शेयर बाजार में अपनी पूरी रुचि दिखा रहा है अब यह आईपीओ का तगड़ा रिस्पांस देखने के बाद इसकी लिस्टिंग डेट पर काफी चर्चा होना शुरू हो गई है आईए जानते हैं विस्तार से थोड़ा डिटेल्स समझ लेते हैं इस कंपनी के बारे में यदि अपने निवेश किया तो अच्छे से पढ़ लीजिए नहीं तो कंपनी के फाइनेंशियल को भी देख लीजिए क्या पता इन भविष्य में यह कंपनी आपको कमाल करती दिख जाए।

Bajaj Housing Finance Ltd के फंडामेंटल

कंपनी के फंडामेंटल्स पर बात की जाए तो सबसे पहले देख लेते हैं कंपनी के फाइनेंशियल को जहां कंपनी 30 जून 2024 तक करीब 88538 करोड़ के आसपास के असेट्स ऑन करती है और कंपनी का रेवेन्यू 22008 करोड रुपए का है जो कम दिखाई दे रहा है मार्च 2024 क्वार्टर के हिसाब से 482 करोड रुपए का है कंपनी की नेटवर्क 14719 करोड रुपए की है अभी के समय इस स्टॉक का PE आईपीओ से पहले का 31 से ज्यादा का है।

जानें Bajaj Housing Finance का बिज़नेस मॉडल

यह कंपनी एक आरबीआई अप्रूव्ड एनबीएफसी है जो फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही है जहां कंपनी होम लोन देने का कार्य करती है फाइनेंस अगेन प्रॉपर्टी भी यह कंपनी देती है कंपनी के प्रोडक्ट्स में होम लोन सबसे बड़ा मुख्य रूप से एक बिंदु दिखाई दे रहा है इसके अलावा इस कंपनी में के फाइनेंशियल अलग-अलग सेवाएं भी दी जाती है।

यह भी पढ़ें :-

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment