IREDA Stock Latest Target Update : ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काम कर रही है कंपनी जो पिछले कुछ दिनों से गिरावट की तरफ अपना रुख लेकर बैठी हुई है देखा जा सकता है इस स्टॉक में लगातार गिरावट बनी हुई है आखिर क्या हुआ इस स्टॉक में भयंकर तेजी के बाद गिरावट आने का सबसे मुख्य कारण क्या निकलकर आया है जानते हैं विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं अच्छे से
रिन्यूएबल एनर्जी की सेक्टर वाली कंपनियों को यह कंपनी फाइनेंशियल सेवाएं देने का कार्य करती है जिस वजह से आने वाले भविष्य में ऐसी कंपनियों की ग्रोथ भी काफी अच्छी हो सकती है क्योंकि भारत में प्रतिदिन बिजली की खपत काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी आपूर्ति के लिए रिन्यूएबल एनर्जी पर सरकार भी काफी दबाव बना रही है जिस वजह से इस सेक्टर की कंपनियों के स्टोक्स ने काफी धूम मचा रखी है चाहे वारी रिन्यूएबल हो या सुजलॉन एनर्जी सभी इस सेक्टर में काफी अच्छा कर रहे हैं आपको बता दे यह कंपनी एक आरबीआई अप्रूव्ड एनबीएफसी है साल 2023 नवंबर के महीने में इस कंपनी का आईपीओ आया उसी समय से अब तक यह स्टॉक लगातार जबरदस्त तेजी का प्रदर्शन कर रहा है तेजी लगातार बनी हुई है
आईपीओ के समय ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों का पैसा डबल किया उसके बाद लगातार भगत दिखाई देने लगा है अभी के समय थोड़ी चर्चाओं में आया जब इसमें गिरावट का रूप आया क्योंकि वैल्यूएशन फंडामेंटल सभी ओवर वैल्यू नजर आने लगे तो मार्केट में लोगों ने प्रॉफिट बुकिंग चालू की और शेयर में गिरावट का दौर शुरू हुआ समझते हैं कंपनी के फाइनेंशियल और फंडामेंटल को कुछ प्रमुख बिंदुओं पर स्थगित करके।
IREDA Stock के फंडामेंटल
इस कंपनी का मार्केट कैप 61120 करोड़ रुपए का है अभी के समय शेयर प्राइस करीब 227 रुपए के आसपास चल रही है इस स्टॉक के हाई की बात कर दो ₹310 के आसपास था और लोग करीब ₹50 के आसपास दिखाई दिया था 52 वीक का इस कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 17 परसेंट के आसपास बना हुआ है लेकिन स्टॉक का पीई रेशों देखें तो वह करीब 45 से ज्यादा का है फेस वैल्यू भी इस स्टॉक की ₹10 के आसपास की बनी हुई है इस कंपनी के पिछले 5 साल की प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 33 परसेंट के आसपास की है।
देखे IREDA के प्रोफिट और लॉस
सालाना दर से इस कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है इसी के साथ कंपनी नेट प्रॉफिट कमाने में भी सक्षम रही है इस साल इस कंपनी ने करीब 1341 करोड रुपए का Net Profit दर्ज किया हैं। लगातार स्टॉक में तेजी कंपनी के रेवेन्यू में पॉजिटिव संकट का ही कारण है जो इसने एक इतनी बड़ी रैली को अंजाम दिया है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट की रिसर्च को देखा जाए तो स्टॉक अभी के समय थोड़ा वर वैल्यू और टेक्निकल डाउन दिखाई दे रहा है जिसके लिए आप अच्छे से इसके चार्ट पेटर्न को समझ सकते हैं।
शेयर होल्डिंग पैटर्न
बिल्कुल इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न को विस्तार से समझा जाए तो प्रमोटर होल्डिंग इस साल भी 75 पर्सेंट बनी हुई है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स इस कंपनी में तीन परसेंट की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं जिनमें FII के पास 2.70 परसेंट की होल्डिंग है और DII के पास 0.42% की दिसंबर 2023 में इस कंपनी में DII के पास DII परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग थी जो उन्होंने निकाल ली और अभी के समय यह होल्डिंग बहुत कम हो गई है जो सोचने का विषय भी बन जाता है।
यह Ethanol Stock देगा तगड़े रिटर्न सरकार ने बदली नीति आई स्टॉक में तूफानी तेजी