Airtel स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई दे रही है स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई लेवल को लगातार टच कर रहा है और एक नए मुकाम पर जाने की तैयारी कर चुका है आखिर ऐसा क्या हुआ इस कंपनी में जो एक नए मुकाम की तरफ यह स्टॉक आगे बढ़ गया और इसके फाइनेंशियल में भी काफी बदलाव आए ऐसी कौन सी डील्स कंपनी ने की है जानते हैं विस्तार से सभी चीजों को समझने का प्रयास करते हैं अच्छे से।
जानें कम्पनी की डील
हाल ही में ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल जम्मू एंड कश्मीर में अपने नेटवर्क का विस्तार करने वाला है घर-घर तक कंपनी की सेवाएं पहुंचाने की बात की गई है जैसे ही यह खबर बाजार में ही बाजार में काफी सकारात्मक तरीके से इसको लेते हुए एक अच्छी तेजी का प्रभाव भी दिखाया कंपनी के फाइनेंशियल में भी इंप्रूवमेंट देखा गया है कंपनी पर 5 पैसा के लीड रिसर्च रूचित जैन कहते हैं यह स्टॉक करीब 1430 रुपए से 1530 रुपए के बीच में कहीं ना कहीं कंसोलिडेटेड करता दिखाई देगा इसके बाद यहां ब्रेकआउट आता है
तो वह इसकी जबरदस्त शुरुआत होने वाली है और उन्होंने इस पर करीब ₹1700 के आसपास के टारगेट प्राइस का प्रदर्शन भी किया है बताया है यह इस टारगेट को अच्छी कर सकता है इसका ध्यान रखना अति आवश्यक बन जाता है लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज पर यह एक पॉजिटिव संकेत दिख रहा है और सही वैल्यूएशन के इंतजार के साथ आप कंपनी में अच्छी निवेश की रणनीति बना सकते हैं फंडामेंटल को अच्छे से समझ कर।
जानें स्टॉक के मुख्य फंडामेंटल
अभी के समय इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 985509 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 1696 रुपए की अभी के समय बनी हुई है बुक वैल्यू ₹145 की है और फेस वैल्यू ₹5 की बनी हुई है ROE भी इस कंपनी का 14 परसेंट से ज्यादा का है कंपनी की सेल्स लगातार बढ़ती जा रही है नेट प्रॉफिट भी कंपनी का अभी के समय पॉजिटिव दिखाई दे रहा है हालांकि 2020 और 2021 में कंपनी का नेट प्रॉफिट नेगेटिव दिखाई दिया था प्रमोटर होल्डिंग 53% के आसपास है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स भर भर की कंपनी में अपनी होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं करीब 46 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स यहां हॉल करते हैं।
यह भी पढ़ें :-
- VBL share price : शेयर के गिरे दाम जाने मौका है कमाई का या नहीं ?
- 14₹ के स्टॉक ने दिया 5 दिन में 33% का रिटर्न मौका कमाई का या नहीं
- कर्ज मुक्त हुई Suzlon Energy पर आए एक्सपर्ट के बड़े टारगेट जानें क्या हैं टारगेट प्राइस
- IREDA के Stock में आई बड़ी गिरावट जानें टारगेट प्राइस ?
- यह Ethanol Stock देगा तगड़े रिटर्न सरकार ने बदली नीति आई स्टॉक में तूफानी तेजी