Top Data Sector Stock : इन दिनों भारत ही नहीं दुनिया भर में डाटा संकट बहुत बड़ा उभरता हुआ समस्या का प्रकोप झेल रहा है पूरे विश्व भर में इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है जिससे भारत सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ डाटा पर भी अपनी प्रमुख पकड़ बनाने का विचार कर रही है क्योंकि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा के बदौलत ही अपने आप को मजबूत कर पाएगा और एक अच्छे डाटा इंफ्रास्ट्रक्चर का होना हमारे पास एक मजबूत संकेत प्रदर्शित करता है तो आज हम चर्चा करेंगे डाटा सेक्टर से जुड़े कुछ स्टॉक के बारे में जाकर कही ग्रोथ की उम्मीद बताई जा रही है और भविष्य में यह सेक्टर काफी अच्छी मजबूती के साथ आने वाले कुछ वर्षों में तेजी दिखा सकता है।
Anant Raj Ltd
साल 1985 से डाटा डेवलपमेंट आईटी कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में सेवई दे रही है कंपनी अपना मार्केट कैप करीब 24946 करोड रुपए के आसपास हॉल करती है जहां इसकी शेयर प्राइस 730 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹2 की और डिविडेंड भी कंपनी अपने निवेशकों को दे रही है।
स्टॉक की अच्छाई : बिल्कुल कंपनी ने अपने कर्ज को काम किया है अपने क्वार्टर रिजल्ट्स को काफी इंप्रूव करती हुई दिखाई दे रही है इसके साथ प्रॉफिट ग्रोथ CAGR इस कंपनी का 5 सालों का करीब 45 परसेंट से ज्यादा का रहा है।
अभी के समय कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग करीब 60% के आसपास और 19 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स ले रहे हैं।
Netweb Technologies India Ltd
यह डाटा सेक्टर की कंपनी भी साल 1999 से हाई एंडिंग कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोविजनिंग डाटा कैपेबिलिटी में अपने आप को लीडिंग प्लेयर की तरह आगे बढ़ा रही है जिसका मार्केट कैप 14705 करोड रुपए का है शेयर प्राइस अभी के समय 2600 ₹9 की है कि यह कंपनी भी अपने निवेशकों को डिविडेंड देती है फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है।
जानें स्टॉक की अच्छाई : बिल्कुल इस कंपनी ने अपने कर्ज को काम किया है अभी के समय लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है क्वार्टर रिजल्ट्स काफी बेहतरीन आ रहे हैं पिछले 5 वर्षों की प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 95% से ज्यादा की है वही इस कंपनी का पिछले तीन वर्षों का रिटर्न ऑन इक्विटी भी 40% के आसपास है।
Reliance Power Share Price Target पर आया बड़ा अपडेट जानें कया होगा
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।