Suzlon Energy ने तोड़ा रिकॉर्ड पहुंच अपने 52 वीक हाई के पार

Anupam Sharma
3 Min Read
Suzlon Energy

Suzlon Energy : ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में अपने आप को एक अलग वर्चस्व के साथ आगे बढ़ती दिख रही सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में आज अपने 52 वीक हाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है शेर 82 रुपए के करीब पहुंच चुका है लगातार पिछले 1 वर्ष से इस स्टॉक में शानदार तेजी का माहौल बना हुआ है। चलिए जानते हैं विस्तार से क्या रहा स्टॉक में माहौल तेजी का कारण और एक्सपर्ट की प्रतिक्रिया को समझने का प्रयास करते हैं।

जानें Suzlon Energy पर Expert की राय

शेयर बाजार की दिग्गज इस स्टॉक पर हर बार एक्टिव नजर आए चाहे शेयर में गिरावट हुई हो या लगातार तेजी का माहौल बना एक्सपर्ट अपनी प्रतिक्रिया देते रहे हैं कुछ मार्केट एक्सपर्ट यहां पर अभी भी Bullish दिखाई दे रहे हैं तो कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि यहां पर गिरावट का माहौल जल्द ही बन सकता है हालांकि कंपनी के फाइनेंशियल में काफी बदलाव देखे गए हैं मजबूती नजर आई है परंतु वैल्यूएशन का सही मेल अभी भी कंपनी में नहीं नजर आ रहा है जिसके कारण शेयर प्राइस पर इंस्टीट्यूशनल्स इतनी ज्यादा फोकस नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Suzlon के फाइनेशियल

अभी के समय इस कंपनी का मार्केट कैप 110877 करोड रुपए का है पिछले 5 वर्षों की कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 19% से ज्यादा हैं कंपनी लगभग कर्ज मुक्ति है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल यहां पर अपनी होल्डिंग करीब 31% से ज्यादा की रखते हैं इस कंपनी की सेल्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है कंपनी नेट प्रॉफिट कमाने में भी सक्षम हो पा रही है बाकी फाइनेंशियल को आप अच्छे से देखने के लिए इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं वहां कंपनी के बारे में विस्तार से जान सके जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें :-

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment