14₹ के स्टॉक ने दिया 5 दिन में 33% का रिटर्न मौका कमाई का या नहीं

Anupam Sharma
3 Min Read
14₹ के स्टॉक ने दिया 5 दिन में 33% का रिटर्न मौका कमाई का या नहीं

Penny Stock : इन दोनों स्टील सेक्टर की एक ऐसी कंपनी चर्चाओं का विषय बन गई है जिसका शेयर प्राइस ₹14 के आसपास है और इस स्टॉक ने करीब 5 दिन में 33% की जबरदस्त तेजी का प्रदर्शन किया है और इस तेजी के प्रदर्शन के पीछे का कारण रहा है कंपनी के द्वारा हाल ही में की गई एक डील जी के तहत तेजी प्रभावित हुई क्योंकि हाल ही में कंपनी ने एक कंपनी के साथ मीटिंग करके फाइनल किया कि यह कंपनी भी अब ग्रीन एनर्जी सेगमेंट की कंपनी के साथ काम करने वाली है जैसे ही इस सेगमेंट की कंपनी के साथ इस स्टॉक की न्यूज़ जुड़ी इसने रफ्तार पकड़ ली चलिए विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं।

जानें Steel Stock के बारे में

बताते हैं आपको इस स्टील कंपनी का नाम है Rama Steel Ltd इस कंपनी की शुरुआत साल 1974 में हुई थी यह कंपनी स्टील पाइप्स ट्यूब्स और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनती है इस कंपनी का मार्केट कैप 2134 करोड रुपए का है करंट शेयर प्राइस ₹14 के आसपास है हालांकि इस स्टॉक का PE Ratio करीब 75 के आसपास बना हुआ है और ROE 10% का है इस कम्पनी ने अपने कर्ज को काम किया है और पिछले 5 साल की CAGR प्रॉफिट ग्रोथ 28% के आसपास है बिल्कुल सालाना दर से इस कंपनी के प्रॉफिट में भी इंप्रूवमेंट आया है लगातार सेल्स बड़ी है नेट प्रॉफिट पॉजिटिव होने के साथ लगातार इंप्रूव कर रहा है।

क्या हैं शेयर होल्डिंग पेटर्न

जून 2024 क्वार्टर के अनुसार इस कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग करीब 56 परसेंट से ज्यादा की है हालांकि यहां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल जो DII तो अपनी होल्डिंग नहीं रखते हैं और FII की होल्डिंग भी ना के बराबर की है जो एक नेगेटिव पॉइंट इस कंपनी के प्रति प्रतिष्ठित नजर आ रहा है हालांकि कंपनी के टोटल असेट्स लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं इसके लिए आप कंपनी के फाइनेंशियल और फंडामेंटल को अच्छे से परख सकते हैं और scrnner पर जाकर विस्तार से कंपनी के बारे में जान के निवेश की अच्छी रणनीति तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment