Rama Steel Tubes Ltd का शेयर हो सकता है डबल जान लो ?

Anupam Sharma
4 Min Read
Rama Steel Tubes Ltd का शेयर हो सकता है डबल जान लो ?

Rama Steel Tubes Ltd : स्टील सेक्टर की कंपनियों में एक स्टॉक की चर्चा बहुत हो रही है तो पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चित नजर आ रहा है पिछले 5 वर्षों में इस कंपनी के करीब 1934 परसेंट का रिटर्न दिया है मतलब 1 लाख के करीब 19 लख रुपए बनाए हैं आई नजर डालते हैं इस ₹16 के पहले स्टॉक पर भी कमल करने वाली बातों में दिख रहा है कैसे कंपनी का फाइनेंस और फंडामेंटल विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं।

समझें बिज़नेस मॉडल

इस कंपनी की शुरुआत साल 1974 में हुई थी कंपनी पीवीसी स्टील पाइप क्षेत्र बनती है मार्केट कैप इस कंपनी का करीब 2458 करोड रुपए का है शेयर प्राइस ₹16 के आसपास है फेस वैल्यू ₹1 की बनी हुई है प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 5 वर्षों की CAGR करीब 28 परसेंट से ज्यादा की है।

समझें मुख्य फंडामेंटल

अभी के समय इस कंपनी की सेल्स मार्च 2024 क्वार्टर में 268 करोड रुपए थी इसके हिसाब से कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 7 करोड रुपए से अधिक का था उसके हिसाब से कंपनी के नेट प्रॉफिट में काफी अच्छी बढ़ोतरी हुई है नेट कैश फ्लो भी कंपनी का पास 2024 में पॉजिटिव दिख रहा है हालांकि प्रमोटर होल्डिंग कंपनी में केवल 56% के आसपास है और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स भी इस कंपनी में कोई रुचि नहीं दिख रहे हैं जो इस कंपनी के लिए एक नेगेटिव पॉइंट निकाल कर आता है ऐसी कंपनी में बड़ा निवेश करने से पहले अच्छी समझ के साथ सही रणनीति बनाना है कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाने के बाद भी अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं दे रही है बुक वैल्यू उसे कंपनी की ₹2 से ज्यादा की है बाकी फंडामेंटल आप इंटरनेट पर इस कंपनी के प्राप्त कर सकते हैं जहां कंपनी के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास कर सकते हैं पिछले 3 वर्षों में इस कंपनी ने 68% का रिटर्न दिया है 1 वर्ष में करीब 30% के आसपास का रिटर्न दिखाया है कंपनी की सेल्स ग्रोथ पिछले 3 साल की 30% के पास रही है।

MetricValue
Book Value₹ 2.18
Dividend Yield0.00 %
ROCE12.8 %
ROE10.4 %
Face Value₹ 1.00
PAT Prev Qtr₹ 7.13 Cr.
Debt to equity0.44
Return on equity10.4 %
Price to Sales2.59
Sales growth 3Years30.5 %
Profit Var 5Yrs28.3 %
Sales Var 10Yrs%
Return over 5years82.2 %
Return over 1year30.7 %
Return over 3years68.3 %
Profit Var 3Yrs33.0 %
Sales Qtr₹ 217 Cr.
Promoter holding56.3 %
Return over 3months36.7 %
Return over 6months21.7 %
PEG Ratio3.06
Int Coverage3.05

यह भी पढ़ें :-

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment