Bajaj Housing Finance Ltd की Listing काफी प्रभावित करने वाली है क्योंकि सबसे पहले आईपीओ में अच्छी कमाई हुई उसके बाद लिस्टिंग के बाद भी शेयर काफी अच्छी तेजी दिख रहा है पहले ही नामी कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी है जिसने शेयर बाजार में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति भी बनाया है तो बाजार में इस कंपनी का दबदबा भी काफी ज्यादा बढ़ गया है।
क्योंकि इस सेगमेंट की यह कंपनी वहीं से निकलकर आ रही है जहां बजाज फाइनेंस में शुरुआत की थी और हाउसिंग फाइनेंस में इस कंपनी का काफी बड़ा नाम भी है जिस वजह से लगातार इसकी चर्चा हो रही है विस्तार से जानते हैं क्या स्टॉक डबल आने वाला है या कुछ और बाजार में खबरें हैं मार्केट न्यूज़ पर एनालाइज करने का प्रयास करते हैं।
जानें आज स्टॉक का हाल
आज के दिन पूरे बाजार में बजाज हाउसिंग फाइनेंस वॉल्यूम के मामले में नंबर वन बन रहा मतलब रिटेल से लेकर फंड हाउस तक जमकर खरीदारी देखी जा सकती है स्टॉक में जो रिकॉर्ड तोड़ वॉल्यूम का प्रदर्शन कर रहा है और 10% की जबरदस्ती को भी इसने दर्शाया है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के स्टॉक में फिलिप्स कैपिटल में बाय रेटिंग देते हुए 210 रुपए के टारगेट प्राइस को बताया है।
Bajaj Housing Finance Ltd के फंडामेंटल
अभी के समय इस कंपनी का मार्केट कैप 1,51,165 करोड रुपए है स्टॉक की लिस्टिंग 146 रुपए के आसपास हुई थी और अभी के समय में यह शेयर करीब 182 रुपए के आसपास पहुंच चुका है अभी के समय इसकी फेस वैल्यू ₹10 बनी हुई है और स्टॉक का रिटर्न ऑन इक्विटी भी 15 परसेंट से ज्यादा का है।
जानें Profit Or Loss को
इस कंपनी का रेवेन्यू इस साल मार्च 2024 के अनुसार 7614 करोड रुपए रहा है जहां कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स 2161 करोड रुपए रहा और नेट प्रॉफिट 1731 करोड रुपए रहा अभी के समय इस कंपनी का टोटल टैक्स देखे जाए तो 81827 करोड रुपए रहा था।
Shareholding Pattern
इस कंपनी में अभी के समय प्रमोटर होल्डिंग 88 परसेंट से ज्यादा की है यहां पर 4% से ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स भी अपनी होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं बाकी बची हुई होल्डिंग पब्लिक में बटी हुई है।
Data | Sep 2024 |
---|---|
Promoters + | 88.75% |
FIIs + | 2.34% |
DIIs + | 2.51% |
Public + | 6.39% |
No. of Shareholders | 17,34,271 |
IREDA पर आई Daily Chart खबर जानें तेज़ी या गिरावट की संभावना
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।