IREDA Target New Update : इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड के नाम से भारत में मशहूर ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काम कर रही है कंपनी इन दोनों शेयर बाजार में अपने प्रदर्शन के बाद बाजार से आउट सी दिखाई देने लगी है निवेशकों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण बन गया है जब स्टॉक थोड़ा डाउनफॉल का सामना कर रहा है आई आज हम चर्चा करेंगे आप सभी के बीच यहां कंपनी के प्रदर्शन तकनीकी विश्लेषण को समझा और बाजार के प्रति क्या संकेत से यह कंपनी स्थगित दिखाई दे रही है समझने का प्रयास करेंगे।
IREDA पर Daily Chart का असर
कंपनी के फंडामेंटल कंपनी के बिजनेस में चल रही पिछली ग्रंथ को दिखाते हैं तो कहीं ना कहीं कंपनी के चार्ट होते हैं जो स्टॉक की अभी की प्रतिक्रिया से आपको वंचित करवाते हैं इसीलिए चाहे कोई भी इंडिकेटर हो उसका वॉल्यूम एनालिसिस हो या रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स या हो बॉलिंग कर बेड सभी का अपना एक सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल नजर आता है देखते हैं विस्तार से इन चार्ट पेटर्न के बारे में।
IREDA Chart Bollinger Bands
बिल्कुल यहां पर अपर सर्किट 262.71₹ के आसपास दिखाई दे रहा है तो मिडिल लाइन में यह 239.84 रुपए पर आता दिख रहा है वहीं इसका लोअर बैंड करीब 216.96 ₹ के आसपास है
IREDA Daily Chart Volume क्या कह रहा है
वहीं इसका वॉल्यूम 20 पीरियड एवरेज गिरावट दिख रहा है मार्केट पार्टिसिपेंट्स के बीच इसमें इन डिसीजन अथवा इंटरेस्ट में कमी को देखा जा सकता है जब यह वॉल्यूम के साथ प्राइस एक्शन का मेल जोल नहीं होता तब प्राइस में बड़े मूवमेंट की कोई भी संभावना दिखाई बहुत कम देती है।
Suzlon Energy को छोड़ो इस 22₹ के Penny Stock को देखो 5 साल में करोडपति
IREDA RSI
बिल्कुल रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स भी इस समय न्यूट्रल एंड स्लाइटली ओवर सोल्ड रेंज में वेल्यू देता दिखाई दे रहा है इस ओवर अबाउट स्थिति में नहीं माना जाता है जिस वजह से यह मोमेंटम कमजोरी की ओर जा सकता है और सी 30 से नीचे जाता है तो यहां पर ओवर सोल्ड मतलब पिक वाली भी देखी जा सकती है इसके अलावा डेली चार्ट में सपोर्ट रेजिस्टेंस पर नजर डाले तो 235.8 ₹के आसपास यहां सपोर्ट नजर आता है और 262. 71 ₹ के आसपास रेजिस्टेंस।
Compounded Sales Growth | |
---|---|
5 Years: | 20% |
3 Years: | 23% |
TTM: | 43% |
Compounded Profit Growth | |
---|---|
5 Years: | 34% |
3 Years: | 53% |
TTM: | 45% |
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।