Bajaj Housing Finance IPO में लिस्टिंग से पहले ही बाजार में काफी तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है और इस रिस्पांस के असर से इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम से लेकर डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिन निवेशकों को उसका अलॉटमेंट मिल गया है वह काफी खुश तो है लेकिन इस बात से परेशान है कि आगे इस स्टॉक में क्या समस्या आ सकती है क्या लगातार तेजी का माहौल बना रहेगा आईए जानते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया इसके प्रति वह क्या रुझान देते हैं समझाने का प्रयास करते हैं अच्छे से।
आज 16 सितंबर 2024 को इस आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है लिस्टिंग के बाद लिस्टिंग गेम काफी जबरदस्त मिल सकता है लेकिन लंबे समय की अवधि के लिए कंपनी क्या आप बिजनेस कर रही है समझते हैं फाइनेंशियल और फंडामेंटल कैसे नजर आ रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट्स ने क्या टारगेट प्राइस प्रतिक्रिया के साथ प्रदर्शित किए हैं जो भविष्य की एक सही मार्गदर्शन दिशा को इस स्टॉक के प्रति स्थिर करते नजर आते हैं।
Market Cap | ₹ 58,297 Cr. |
Stock P/E | 33.7 |
ROCE | 9.42 % |
ROE | 15.2 % |
PAT Prev Qtr | ₹ 381 Cr. |
Debt to Equity | 4.98 |
Return on Equity | 15.2 % |
Price to Sales | 7.65 |
Sales Growth (3 Years) | 34.2 % |
जानें Bajaj Housing Finance Ltd के लिस्टिंग के बाद की योजना
बिल्कुल बता दे मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे जी के द्वारा सलाह दी गई है जिसमें उन्होंने कंजरवेटिव इन्वेस्टर्स को यही कहा है कि यदि लिस्टिंग गेम मार्केट की उम्मीद से ज्यादा दिखाई दे तो प्रॉफिट बुकिंग पर अपनी नजर को बनाना थोड़ा महत्वपूर्ण बन जाता है और लॉन्ग टर्म के हिसाब से भी स्टॉक मजबूत प्रतिक्रिया दिख रहा है जो लिस्टिंग गेम के साथ कंपनी में एक जोरदार मोमेंटम की और इशारा भी करता दिखाई देता है। मार्केट खबरों के अनुसार आने वाले समय भारत में हाउसिंग फाइनेंस का बाजार काफी गर्म जोशी के साथ आगे बढ़ने वाला है जिसका असर सीधा ऐसी कंपनियों को मिलने वाला है और उनके स्टॉक में इसका सीधा प्रभाव दिखाई देगा।
जानें ग्रे मार्केट प्रीमियम
अभी के समय इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम काफी बेहतरीन है जो ₹70 के आसपास चल रहा है इस स्टॉक की लिस्टिंग करीब 139 से 140 रुपए के आसपास देखने को मिल सकती है यानी आपका पैसा डबल होता दिखाई दे रहा है लगभग 99% के आसपास क्या लिस्टिंग गाते हो रहा है उत्तर के अनुसार कंपनी के बारे में विस्तार से अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह के साथ अच्छी रणनीति तैयार कर सकते हैं और कंपनी के बारे में फाइनेंशियल को इंटरनेट के माध्यम से विस्तार रूप से देख सकते हैं कंपनी के क्वार्टर ग्रोथ पर नजर डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
- Dividend Stock : यह कंपनी देगी 35₹ का डिवीडेंड 20 Sept को लास्ट डेट हैं जाने डिटेल्स
- कर्ज मुक्त हुई Suzlon Energy पर आए एक्सपर्ट के बड़े टारगेट जानें क्या हैं टारगेट प्राइस
- IREDA के Stock में आई बड़ी गिरावट जानें टारगेट प्राइस ?
- यह Ethanol Stock देगा तगड़े रिटर्न सरकार ने बदली नीति आई स्टॉक में तूफानी तेजी