VBL share price : बिल्कुल वरुण बेवरेज के शेयर में कल भी 4% की तेजी देखने को मिली थी आज इस स्टॉक का स्प्लिट होने वाला था मतलब यह स्टॉक अनुपातित हिस्सों में बैठने वाला था इसका रेशों 2:5 होना था रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर 2024 रखी गई थी इस स्प्लिट के तहत ₹5 की फेस वैल्यू के साथ इसे तोड़कर ₹2 की फेस वैल्यू पर बांटने की बात की गई थी मतलब इस स्टॉक के निवेशकों को दो शेर पर पांच शेयर बांटने की बात की गई है स्प्लिट होने से यह फायदा होगा कि स्टॉक का भाव कम हो जाएगा और छोटे और आम निवेशक भी इस कंपनी के प्रति आकर्षण नजर आएंगे जिनके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक के उन्हें कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है
उनके स्टॉक की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा जिससे इस स्टॉक में लिक्विडिटी अच्छी बढ़ जाएगी और भविष्य में काफी अच्छी बढ़ोतरी की संभावनाएं भी देखी जा सकती है कंपनी के बिजनेस मॉडल को आप सभी जानते ही हैं नहीं जानते हैं तो आपको बता दे यह कंपनी साल 1990 से बेवरेज इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा ब्रांड है पेप्सी को का लार्जेस्ट फ्रेंचाइजी है जो पूरे देश भर में पेप्सिको के प्रोडक्ट्स की डिसटीब्यूटिंग करता है कार्बोनेटेड ड्रिंक्स जितने भी कोल्ड ड्रिंक पेप्सी को ब्रांड के नाम से आती है उन्हें भारत में बेचने का काम इस कंपनी ने संभाल रखा है चाहे माउंटेन ड्यू की बात हो या मिरिंडा की या और कोई पेप्सी से जुड़े प्रोडक्ट्सजिस वजह से इस कंपनी की मोनोपोली के साथ यह काफी तेजी से भारत में आगे बढ़ रही है।
जानें हैं VBL Share के फंडामेंटल
अभी के समय इस कंपनी का मार्केट कैप 213028 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 656 के आसपास हो चुकी कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी काफी अच्छा देती है फेस वैल्यू ₹5 की बनी हुई है कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ CAGR पिछले 5 साल की 47% के आसपास है रिटर्न ऑन इक्विटी पिछले 3 वर्षों का 30% से अधिक है कंपनी की सालाना दर से सेल्स में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है नेट प्रॉफिट कंपनी बेहतरीन तरीके से कमाने में सक्षम है।
समझें Share Holding पेटर्न को
अभी के समय जून 2024 के हिसाब से इस कंपनी में कंप्यूटर होल्डिंग 62.67 परसेंट के आसपास है टोटल क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स की होल्डिंग भी 29% से ज्यादा की है जिसमें DII अपनी होल्डिंग करीब 4.54 परसेंट की रखते हैं और और FII भी अपनी होल्डिंग 25.32% की रखते हैं कंपनी के टोटल असेट्स सालाना दर से काफी अच्छी बढ़ोतरी से बढ़ रहे हैं अभी जून 2024 में 19380 करोड़ के आसपास के कंपनी के टोटल असेट्स है पिछले 10 वर्षों की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 22% रही है और वही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 49% के आसपास है।
यह भी पढ़ें :-