Suzlon Energy जाएगा 100₹ के पार आए बड़े Target जानें Expert ने क्या कहा

Anupam Sharma
5 Min Read
Suzlon Energy जाएगा 100₹ के पार आए बड़े Target जानें Expert ने क्या कहा

Suzlon Energy Stock Target Release Update : बिल्कुल ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काम कर रही सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव का मामला नजर आ रहा है शेयर को आप देख सकते हैं पिछले एक महीने में इस स्टॉक में केवल 2% का रिटर्न दिया है वही 6 महीने में करीब इसमें 113 परसेंट का रिटर्न और 1 साल में 233 परसेंट का रिटर्न देकर निवेशकों काफी बेहतरीन रिटर्न प्रदान किए थे परंतु इस समय यह स्टॉक थोड़ा साइड हो गया है आखिर ऐसा क्या हुआ है हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में ब्रोकरेज फ्रॉम द्वारा सुजलॉन एनर्जी पर दी गई जानकारी पर चर्चा करते हैं क्या बड़े टारगेट प्राइस स्टॉक को मिलने वाले हैं आपको मिलेगा इन सभी प्रश्नों का सही उत्तर आगे जानकारी को विस्तार से देखने का प्रयास कीजिए।

जानें Stock के बारे में

अभी के समय इस स्टॉक का प्राइस करीब 82 रुपए से ऊपर चल रहा है मार्केट कैप कंपनी का 11784 करोड रुपए का है फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है कंपनी ग्रेड एनर्जी सेगमेंट में अपने आप को एक मजबूत प्लेयर बन चुकी है पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने रोते ब्लैड्स टेबुलर टावर जनरेटर कंट्रोल इक्विपमेंट हर और नेकलेस की मैन्युफैक्चरिंग में एक अपनी अथॉरिटी बना ली है जो काफी ज्यादा पावर एक्विजिशन टेक्निकल प्लानिंग और एग्जीक्यूशन में विंड एनर्जी के अंदर मजबूती कायम करती नजर आती है।

जानें Stock के फंडामेंटल

बिल्कुल इस समय इस कंपनी की प्रॉफिट लॉस पर नजर डाली जाए तो मार्च 2024 के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू 6529 करोड रुपए रहा जहां कंपनी ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1037 करोड़ का दर्ज किया तो नेट प्रॉफिट करीब 660 करोड रुपए का रहा है प्रमोटर होल्डिंग कंपनी में केवल 13 परसेंट के आसपास है परंतु 30% से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस इस कंपनी में हॉल करते हैं जो इस बात को दर्शाता है इस कंपनी में कुछ तो बात है जिस वजह से क्वालिफाइड इंस्टिट्यूट के हुए हैं पिछले 5 वर्षों में कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ 20% रही है और 3 वर्षों में करीब 45 परसेंट के आसपास दिखाई दे रही है वही कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ पिछले 3 वर्षों में 25 परसेंट के आसपास है।

ब्रोक्रेज फर्म ने क्या कहा

बिलकुल ब्रोकरेज फर्म हेज इन में के सीईओ राहुल घोष जी का कहना है कि सुजलॉन एनर्जी पॉजिटिव संकेत तो दिख रहा है लेकिन यहां सतर्क रहने की अति आवश्यकता है क्योंकि यह अपने 52 वीक हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल अच्छे दिखाई दे रहे हैं पिछले 14 महीने से स्टॉक लगातार तेजी दिख रहा है क्योंकि आने वाले भविष्य में इसमें करेक्शन की उन्होंने उम्मीद बताइए जिसके बाद यह स्टॉक करीब 75 रुपए के आसपास आ सकता है स्टॉप लॉस के साथ हालांकि आने वाले भविष्य में यह शेर 90 से ₹100 तक भी दिखाई दे सकता है इस बात का उनका कहना है हालांकि फाइनेंशियल का फंडामेंटल को आप अच्छे से समझे टेक्निकल लेवल को ध्यान रखते हुए सही वैल्यूएशन का इंतजार के साथ आगे बढ़े।

IREDA पर आई Daily Chart खबर जानें तेज़ी या गिरावट की संभावना

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment