Auto Sector का छोटा Penny Stock होगा अब डबल मौका कमाई का हैं ?

Anupam Sharma
3 Min Read
Auto Sector का छोटा Penny Stock होगा अब डबल मौका कमाई का हैं ?

Auto Stock Update : Kross Ltd नाम की यह कंपनी जो आज शेयर बाजार में लिस्ट हुई है मार्केट कैप 1548 करोड रुपए का है साल 1991 से लगातार काम कर रही है जिसमें कंपनी ट्रेलर एक्सेल सस्पेंशन और इसी से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है इसमें कंपनी हेवी ड्यूटी और मीडियम के कमर्शियल व्हीकल के प्रोडक्ट्स बनती है इसके अलावा कंपनी एग्रीकल्चर इक्विपमेंट्री बनती है अभी के समय शेयर प्राइस ₹260 के आसपास है रिटर्न ऑन इक्विटी 36% के आसपास का है जानते हैं विस्तार से कंपनी के बारे में क्या फाइनेंशियल है और अभी के समय क्या डाटा दिखाई दे रहा है।

जानें Kross Ltd के प्रोफिट और लॉस के बारे में

कंपनी की सेल्स मार्च 2024 क्वार्टर के हिसाब से 620 करोड रुपए रही है कंपनी के एक्सपेंस 539 करोड रुपए के हैं ऑपरेटिंग प्रॉफिट 81 करोड़ के आसपास का है डिप्रेशन चेक करोड़ के आसपास का ट्रैफिक रिपोर्ट टैक्स 61 करोड रुपए का है नेट प्रॉफिट 45 करोड़ का निकाल कर आता है कंपनी का अर्निंग पर शेयर 16.59 है।

जानें शेयर के मुख्य फंडामेंटल

पिछले तीन वर्षों में कंपनी की कंपाउंडिंग सेल्स ग्रोथ 50% के आसपास रही है और यही कंपाउंडिंग प्रॉफिट ग्रोथ 112 परसेंट के आसपास है इसलिए 3 वर्षों में कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 32% रहा है कंपनी का कैश फ्लो 2024 में पॉजिटिव दिखाई दे रहा है लेकिन इन्वेस्टिंग एक्टिविटी का कैश फ्लो नेगेटिव दिखाई दिया है जो टोटल नेट कैश फ्लो है वह नेगेटिव है ऑपरेटिंग एक्टिविटी का पॉजिटिव है। टोटल लायबिलिटी लगातार बढ़ रही है और टोटल असेट्स में भी इंप्रूवमेंट है जो एक पॉजिटिव संकेत प्रदर्शित करता है पिछले साल का कंपनी का इक्विटी का रिटर्न 36 परसेंट के आसपास है।

बिल्कुल यह कंपनी जमशेदपुर से अपना व्यापार कर रही है स्टॉक 16 सितंबर को लिस्ट हो गया है एनएससी और बीएससी दोनों पर फाइनल इश्यू प्राइस इसका 240 रुपए रहा था इस कंपनी के ऊपर Debt टू इक्विटी रेशों एक से काम का है मतलब कर्ज के कारण कंपनी के फैलियर्स के चांस काम बन जाते हैं।

Period Ended31 Mar 202431 Mar 202331 Mar 2022
Assets352250.57197.82
Revenue621.46489.36297.88
Profit After Tax44.8830.9312.17
Net Worth146.81102.1172.4
Reserves and Surplus119.7688.5858.88
Total Borrowing117.988.2686.06

यह भी पढ़ें :-

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment