Top 4 Railway Stock : भारत में रेलवे सेक्टर के स्टॉक का दबदबा पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ रहा है रेलवे की कायाकल्प में रेलवे सेक्टर के स्टोक्स ने काफी तेजी भी प्रदर्शित की है इसी बीच चर्चा करेंगे आज हम आप सभी के साथ चार रेलवे के स्टॉक्स के बारे में जिनका नाम था काफी कम लोग जानते हैं और यह कंपनी रेलवे सेक्टर में कुछ ना कुछ योगदान दे रही है और आगे भारती दिखाई दे रही है समझते हैं नाम और फंडामेंटल को अच्छे से जानने का प्रयास भी करते हैं।
Texmaco Rail And Engineering Ltd
आपको बता दे इस कंपनी का बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है जिसमें रोलिंग स्टॉक हाइड्रो मैकेनिकल इक्विपमेंट स्टील कास्टिंग कंस्ट्रक्शन का रेल ईपीसी ब्रिज स्टील स्ट्रक्चर बनाने का काम करती है मार्केट कैप 9024 करोड रुपए का है शेयर प्राइस ₹26 के आसपास है कंपनी डिविडेंड भी देती है फेस वैल्यू ₹1 की है सेल्स ग्रोथ पिछले 3 साल की 27 परसेंट रही है प्रमोटर होल्डिंग 48% के आसपास है पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने करीब 45% का रिटर्न तो 1 साल में 63 परसेंट का रिटर्न प्रदान किया है।
Kalindee Rail Nirman Ltd
जैसे ही इस कंपनी के नाम से पता चल रहा है यह कंपनी भी कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग से जुड़े प्रोडक्ट सेगमेंट में काम कर रही है जहां कंपनी मेट्रो रेल सिस्टम को भी संभालती है इंटरेस्टेड यूनिट के माध्यम से मार्केट कैप केवल 170 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 103 रुपए के आसपास फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है कंपनी के पिछले 3 साल क्या प्रॉफिट नेगेटिव चल रहा है बुक वैल्यू 63 रुपए से ज्यादा की नजर आ रही है फाइनेंशियल इस कंपनी के अच्छे नहीं दिख रहे हैं ना कंपनी की सेल्स ग्रोथ अच्छी दिख रही है कर्ज कंपनी के ऊपर ज्यादा दिखाई दे रहा है इस साल के फाइनेंशियल तो कंपनी के शो ही नहीं हो रहे मार्च 2016 के बाद से फाइनेंशियल कंपनी के नहीं दिखाई दे रहे हैं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इस कंपनी में ना के बराबर की होल्डिंग रखते हैं इस स्टॉक के बारे में आप अच्छे से इंटरनेट पर स्किनर के माध्यम से विस्तार से जान सकते हैं।
Simplex Infrastructures Ltd
बिल्कुल कंपनी साल 1924 में अपना बिजनेस शुरू की थी कंपनी कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में काम कर रही है मार्केट के 1181 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 2008 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू इस कंपनी की भी ₹2 की बनी हुई है पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने काफी अच्छी तेजी दिखाइए और 144 रुपए के आसपास तेजी प्रदर्शित कर रहा है प्रमोटर होल्डिंग 49 परसेंट के आसपास है अभी के समय कंपनी के ऊपर कर्ज ज्यादा बना हुआ है फाइनेंशियल में इतना जबरदस्त माहौल नजर नहीं आ रहा है कंपनी की सेल्स भी लगातार कट रही है हालांकि कंपनी का नेट प्रॉफिट पॉजिटिव दिखाई देने में सक्षम नहीं है प्रमोटर होल्डिंग 49% और डेढ़ परसेंट से भी कंप्लीट क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल उसकी होल्डिंग है जो पहले 8% से ज्यादा की हुआ करती थी।
BEML Ltd
अर्थ मूविंग इक्विपमेंट जो काफी ज्यादा हैवी होते हैं उनकी कैटरिंग और माइनिंग मैं कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के तहत यह कंपनी कम कर रही है जो डिफेंस फोर्सज और कोचों बनती है मेट्रो और इंडियन रेलवे के जिसका मार्केट कैप 16336 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 3927 का है कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देती है पिछले 1 वर्ष में 63% की तेजी दिखाइए पिछले 5 वर्षों में करीब 42% के आसपास का रिटर्न दिया है कंपनी लगभग कर्ज मुक्ति है प्रॉफिट ग्रोथ काफी अच्छी दिख रही है लगातार डिविडेंड अपने निवेशकों को दे रही है साल 2024 में कंपनी की सेल्स में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है नेट प्रॉफिट कंपनी का काफी बेहतरीन दिखाई दे रहा है प्रमोटर होल्डिंग 54% के आसपास है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस इस कंपनी में मेहरबान है तो 26 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग होल्ड करते हैं।
यह भी पढ़ें :-