Dividend Stock : यह कंपनी देगी 35₹ का डिवीडेंड 20 Sept को लास्ट डेट हैं जाने डिटेल्स

Anupam Sharma
3 Min Read
Dividend Stock

Dividend Stock Update : डिविडेंड अमाउंट हर किसी को पसंद आता है आज हम आप सभी के बीच चर्चा करने वाले हैं एक ऐसे स्टॉक के बारे में जो कंपनी अपने निवेशकों को 2% के आसपास का डिविडेंड प्रदान करती है पिछले 5 वर्षों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 93% से ज्यादा का रिटर्न प्रदान किया है की कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग करती है।

Ambika Cotton Mills Ltd की मार्केट कैप 1024 करोड रुपए का है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है कंपनी लगातार अपने निवेशकों को डिविडेंड दे रही है इस साल मार्च 2024 क्वार्टर में कंपनी ने नेट प्रॉफिट 63 करोड रुपए का कमाया है प्रमोटर होल्डिंग कंपनी में 50% के आसपास है क्वालिफाइड इंस्टिट्यूट टैक्स इस कंपनी में होल्डिंग ना के बराबर लेकर बैठे हुए हैं जो इस कंपनी के लिए एक नेगेटिव बिंदु निकाल कर आता है।

क्या हैं Business Model

बिल्कुल कॉटन सेगमेंट में यह कंपनी कोटलिया यूनाइटेड फैब्रिक वेस्टेड कॉटन सेगमेंट में काम कर रही है कंपनी का रॉ मैटेरियल उस इजिप्ट और ऑस्ट्रेलिया से लिया जाता है कंपनी की सेल्स सबसे ज्यादा कोटा बिहार उसके बाद में कॉटन फैब्रिक वेस्टेड कॉटन से होती है ऑपरेटिंग रेवेन्यू कंपनी का 4% परसेंट के आसपास है बाकी 96% रेवेन्यू प्रोडक्ट से आता है पिछले 3 वर्षों की कंपनी की सेल्स देखे तो करीब 9% के आसपास है और रिटर्न पिछले 5 वर्षों का 13% के आसपास बना हुआ है हालांकि कंपनी का नेट प्रॉफिट गिरता हुआ दिखाई दिया है साल 2022 के मुकाबले।

फाइनेशियल और Balance Sheet

कंपनी के बैलेंस शीट पर नजर डाले तो टोटल लायबिलिटी हर साल लगातार बढ़ रही है टोटल असेट्स में भी इंप्रूवमेंट है परंतु नेट प्रॉफिट कंपनी का घटना हुआ दिखाई दिया है 2024 में कंपीटीटर्स देखे तो ट्रिडेंट वर्तमान टेक्सटाइल अरविंद लिमिटेड नितिन स्पिनर्स अंबिका कॉटन के सभी कंपीटीटर नजर आ रहे हैं 5 वर्षों में कंपनी की सेल्स ग्रोथ अच्छी नहीं रही है फेस वैल्यू भी ₹10 की बनी हुई है रिटर्न ऑन इक्विटी 6% के आसपास का ही है।

यह भी पढ़ें :-

TAGGED:
Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment