Yes Bank हो सकता हैं 200₹ का जानें आई बड़ी खबर

Anupam Sharma
3 Min Read
Yes Bank हो सकता हैं 200₹ का जानें आई बड़ी खबर

आप भी यदि यस बैंक के निवेशक हो तो इस जानकारी को विस्तार से समझने का प्रयास करें क्योंकि कंपनी से जुड़ी कुछ अच्छी खबरें आई है और बातें निकाल कर आ रही है जो आप सभी के लिए अति महत्वपूर्ण हो सकती है समझते हैं जानकारी को नजर डालने का प्रयास करते हैं अच्छे से परंतु सही जानकारी के साथ अच्छी निवेश की रणनीति तैयार करना भी अति आवश्यक बन जाता है।

पिछले 1 वर्ष में इस कंपनी ने केवल अपने निवेशकों को 25% का रिटर्न प्रदान किया है साल 2018 तक यह शेयर करीब 350 रुपए से ऊपर हुआ करता था जो आज 23 रुपए के आसपास जाकर अटक चुका है पिछले 6 महीने में इसके नेगेटिव रिटर्न में काफी ज्यादा खलबली भी मचा रखी है।

Yes Bank स्टॉक के फंडामेंटल

बता दे इस कंपनी का मार्केट कैप 73000 करोड रुपए से ज्यादा का है बुक वैल्यू ₹14 के आसपास फेस वैल्यू ₹2 के आसपास बनी हुई है बैंक 2003 से लगातार बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान कर रही है लगातार प्रॉफिट कमाने के बाद यह अपने निवेशक को डिविडेंड नहीं दे रहे हैं जो काफी गलत बात निकाल कर आती है कंपनी की सेल्स में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है नेट प्रॉफिट मार्जिन भी काफी इंप्रूव हो चुका है।

परंतु इन सभी चीजों के होने के बाद भी इनकी बैलेंस शीट में काफी अच्छे असेट्स इंप्रूव हुए हैं परंतु कंपनी ने इन सभी चीजों के लिए स्ट्रगल किया लेकिन वैल्यूएशन अभी भी इतनी ज्यादा हाई है कि खरीदना काफी मुश्किल भरा लग रहा है निवेशकों को जिस वजह से यह स्टॉक डाउनफॉल की साइड भी दिखाई दे रहा है।

इसके लिए कंपनी को सही रणनीति के साथ अपने रिटर्न और इक्विटी प्रॉफिट ग्रोथ हो और लायबिलिटी को कम करना होगा प्रॉफिट ग्रोथ इंप्रूव करते हुए अपने सभी फंडामेंटल को मजबूत प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ना होगा जिस वजह से लंबी भविष्य की योजना के साथ यह कंपनी आगे काम कर सके और अपनी बिजनेस ग्रोथ ले और इसका सीधा असर इसके स्टॉप पर देखने को मिलेगा उसके बाद ही यहां तेजी की उम्मीद लगाई जा सकेगी।

IREDA पर आई Daily Chart खबर जानें तेज़ी या गिरावट की संभावना

डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment