Vodafone Idea Stock Update : यदि आप भी वोडाफोन आइडिया के निवेशक हो तो कुछ जानकारियां आपके लिए अति महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि वोडाफोन आइडिया में पिछले 5 दिनों में 23 परसेंट गिरावट देखी और पिछले एक महीने में करीब 34 परसेंट के आसपास गिरावट का सामना देखा गया है हाल ही में क्या हुआ है ऐसा जो वोडाफोन आइडिया का शेर इतना ज्यादा गिर गया है जानते हैं विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं सभी बिंदुओं को जो इस स्टॉक के प्रति संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं अनिल सिंघवी जी ने क्या कहा समझते हैं।
हाथ में आई मीडिया रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा AGR मामले में टेलीकॉम कंपनी की याचिका को खारिज कर दिया गया है कंपनी चाहती थी कि AGR बकाया है वह वापस कैलकुलेट हो।
जानें क्या करें Vodafone Idea में अब क्या करें
हाल ही में इस बात की काफी उम्मीद लगाई जा रही है कि वोडाफोन आइडिया कंपनी को 30 से 40 हज़ार करोड रुपए की राहत की उम्मीद मिल सकती है जिन ने भी OFS के बाद अच्छी बिकवाली की है 30 Aug को सुनवाई के बाद लगातार गिरता जा रहा हैं Goldman ब्रोकरेज फॉर्म द्वारा ₹2.50 पैसे का टारगेट प्राइस देते हुए इसकी बिग वाली की सलाह दी गई है। वैसे देखा जाए तो अनिल जिंदगी जी का कहना है कि एफपीओ इन्वेस्टर्स को अभी भी कोई नुकसान नजर नहीं आ रहा है। जिन्होंने 15 -17 रुपए के किस रेट पर इस स्टॉक को खरीदा है उन्हें बाय करना चाहिए अभी पैसा बनने में थोड़ा समय लग सकता है वह अपनी इस विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
जानें Share Holding Pattern
बिल्कुल इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग करीब 37% के आसपास है और 19 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल हॉल करते हैं सरकार भी यहां अपनी 23% की होल्डिंग लेकर बैठी हुई है। देखा जा सकता है सरकार ने कुछ हिस्सेदारी के साथ धीरे-धीरे अपनी होल्डिंग को घटाया है और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां अपनी होल्डिंग को मेंटेन रखते हुए नजर आ रहे हैं जुलाई 2024 में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल उसके पास करीब 7% की होल्डिंग यहां हॉल रखी है लगातार विदेशी निवेशक कौन है यहां पैसा लगाया है और अपनी होल्डिंग को काफी बढ़ा लिया है।
यह भी पढ़ें :- Yes Bank हो सकता हैं 200₹ का जानें आई बड़ी खबर
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।