Top 2 Indian Liquor Stocks : पिछले कुछ वर्षों से लगातार शराब का कंजक्शन भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है जिस सेगमेंट में रेगुलर से लेकर प्रीमियम दोनों ही तरीके की शराब की बिक्री भारत में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इससे जुड़े स्टॉक भी काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं आज हम चर्चा करेंगे आप सभी के बीच कुछ स्टॉक के बारे में जिनके फाइनेंशियल को देखेंगे वैल्यूएशन को समझने का प्रयास करेंगे और फंडामेंटल पर एक सही नजर के साथ कंपनी की भविष्य ग्रोथ पर नजर डाली जाएगी समझते हैं विस्तार से इन कंपनियों के बारे में।
Tilaknagar Industries Ltd
बिल्कुल 6101 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ भारतीय बाजार में और विदेशी बाजार में अपनी दारु को बेच रही है कंपनी व्हिस्की बोर्ड का जैसे 15 से ज्यादा ब्रांडों का एक समूह लेकर अपने ब्रैंड को आगे बढ़ा रही है कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी प्रदान करती है पिछले 1 वर्ष में करीब 54% का रिटर्न दिया है प्रमोटर होल्डिंग 40% के आसपास है कंपनी की पिछले 3 साल की सेल्स ग्रोथ 36 परसेंट रही है इन्होंने अपने कर्ज को काम किया प्रॉफिट ग्रोथ CAGR पिछले 5 वर्षों का काफी बढ़ता हुआ दिखाई दिया है कंपनी की सेल्स में तेजी आई है नेट प्रॉफिट भी अभी के समय 138 करोड रुपए का बना हुआ है और पॉजिटिव दिखाई दे रहा है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल जो विदेशी निवेशक है इस कंपनी में काफी ज्यादा है हालांकि DII इस कंपनी में बहुत कम होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं जो एक परसेंट से भी कम की है
Globus Sprits Ltd
बिल्कुल दूसरे नंबर की यह कंपनी भी साल 1992 से लगातार शराब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में व्यापार कर रही है कंपनी अल्कोहल और सैनिटाइजर बनाने का कार्य करती है मार्केट कैप 3722 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 1289 रुपए का है डिविडेंड भी कंपनी अच्छी अच्छा खासा देती है पिछले 6 महीने में कंपनी ने करीब 80% का रिटर्न अपने निवेशकों को प्रदान किया प्रमोटर की होल्डिंग 50% से ज्यादा है इस साल कंपनी का मार्च 2024 में सेल्स करीब 2414 करोड रुपए की रही तो नेट प्रॉफिट कंपनी है 97 करोड रुपए कमाए प्रमोटर के अलावा कंपनी में 6% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल है।
यह भी पढ़ें : RVNL Stock देगा डिविडेंड आज आई तगड़ी तेजी जानें डिटेल्स
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।