Semi Conductor के इस स्टॉक पर रखें नज़र Target 4000₹ का जानें कैसे ?

Anupam Sharma
5 Min Read
Semi Conductor के इस स्टॉक पर रखें नज़र Target 4000₹ का जानें कैसे

Semi Conductor Stock : बिल्कुल दोस्तों इन दिनों भारत में सेमीकंडक्टर डिवाइसेज और इनसे जुड़े प्रोडक्ट्स की बातें भी बहुत हो रही है क्योंकि हमारे मोदी सरकार इस बात पर फोकस कर रही है कि भारत में सेमीकंडक्टर का डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग दोनों को ही बढ़ाया जाए जिस वजह से भारत इस पर निर्भरता ना बनाकर दुनिया पर अपनी निर्भरता कायम करने में सक्षम रहे और इसी सेक्टर के एक छोटे से स्टॉक जिसका मार्केट कैप 2678 करोड रुपए है बहुत चर्चा का विषय बन गया है आई समझ लेते हैं।

इस कंपनी के बारे में जो अपने निवेशक को डिविडेंड भी देती है पिछले 1 वर्ष में इस स्टॉक में करीब 420 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशकों को प्रदान किया है केवल 3 महीने में ही इसने 85 परसेंट का रिटर्न और 6 महीने में 334 परसेंट का रिटर्न निवेशकों को दे डाला है कंपनी की सेल्स 73 करोड रुपए के आसपास है जिसमें से नेट प्रॉफिट कंपनी का 7 करोड रुपए से अधिक का है समस्त है कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग शेयर होल्डिंग पेटर्न बिजनेस मॉडल को अच्छे से।

समझें बिज़नेस मॉडल को

बिल्कुल यह कंपनी सेमीकंडक्टर डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग करती है इसके साथ-साथ पावर इक्विपमेंट सेगमेंट वाइज रेवेन्यू भी कंपनी का काफी मिक्स है जिसमें सेमीकंडक्टर से कंपनी का 37% रेवेन्यू आता है पावर रेक्टिफायर से करीब 30% का रेवेन्यू निकाल कर आता है इसके अलावा कंपनी के सेल्स ट्रेड और अच्छा से 8% का रेवेन्यू आता है कंपनी इसमें मार्केट पोजीशन इंप्रूव करने में काफी सक्षम रही है 300 से ज्यादा कंपनी के 10 से ज्यादा देशों में कस्टमर बेस बना हुआ है जहां कंपनी में सक्षम हो पा रही है।

कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हलोल और बस्का में भी है इस ने साल 2022 में एक कंपनी को पूरा ही खरीद लिया था हंड्रेड परसेंट स्टेट के साथ इस कंपनी का नाम है Visicon Power Electronics Ltd हालांकि इस कंपनी में पिछले क्वार्टर में 5% से ज्यादा प्रमोटर होल्डिंग गिरावट देखी गई है कंपनी की लायबिलिटी और असेट्स दोनों ही इंप्रूव करते दिखे हैं।

समझे शेयर होल्डिंग पेटर्न को

आपको बता दे प्रमोटर होल्डिंग किस कंपनी में 64% के आसपास है हाल ही में FII द्वारा भी इस कंपनी में इच्छा जताते हुए 5% से ज्यादा की होल्डिंग को होल्ड किया गया है जो इस बात को प्रदर्शित करता है कुछ बात तो रही है कंपनी में जिस वजह से सितंबर 2024 क्वार्टर में विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल उसने अपनी होल्डिंग को बढ़ाया है परंतु DII अपनी 0.02% की होल्डिंग को लेकर ही यहां बैठे हुए हैं उन्होंने कोई होल्डिंग को नहीं बढ़ाया है अब देखना यह होगा कि इस कंपनी में किन-किन चीजों को विस्तार से स्थगित किया जा रहा है इस स्टॉक का नाम है RIR Power Electronics Ltd।

MetricValue
Current Price₹ 3,641
High / Low₹ 3,641 / 567
Stock P/E346
Book Value₹ 90.3
Dividend Yield0.05 %
ROE14.7 %
Face Value₹ 10.0
Debt to Equity0.54
Return on Equity14.7 %
Sales Growth 3 Years30.5 %

यह भी पढ़ें :- 14₹ के स्टॉक ने दिया 5 दिन में 33% का रिटर्न मौका कमाई का या नहीं

डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment