SIP एक ऐसा माध्यम से जिस से आप करोड़ो का फंड बना सकते हैं सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान से आप 20 से 25 वर्षों तक लगातार इस इन्वेस्टमेंट को मंथली बेस पर करते हो तो आप काफी अच्छा करोड़ों में अमाउंट बना सकते हो समझते हैं इस पूरी गणित को विस्तार से।
सिप एक ऐसा माध्यम है जहां आपको पावर आफ कंपाउंडिंग का बेहतरीन विश्लेषण मिलने वाला है जिसे आप एक अच्छे उपयोग के साथ करोड़ों रुपए का फंड आसानी से इकट्ठा कर सकते हो अपने लंबे समय की अवधि में लेकिन यहां पर आपको सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की समझ होनी चाहिए लंबे समय के लिए आप लगातार निवेश करने के लिए उत्सुक होने चाहिए इसके साथ-साथ ही आपकी लगन के साथ आपको सही सिप प्लान का चुनाव करना होगा जो आपको हर साल अच्छा रिटर्न दे उसके बाद ही आप अच्छी ग्रोथ के साथ शिप कर पाओगे और इस करोड रुपए के फंड को जूता पाओगे इन इन बिंदुओं का ध्यान रखें नहीं तो आप नुकसान का सामना भी कर सकते हो।
जानें 100₹ प्रतिदिन से करोड़ों की बचत
बिल्कुल आप हर दिन ₹100 बचा कर निवेश करते हो और महीने में आपका यह ₹3000 बन जाते हैं तो इन निवेश को लगातार चालू रखते हुए आप 21 साल तक अपनी निवेश की रणनीति को बनाए रखते हो तो आपको अंत में 4 करोड रुपए का अमाउंट प्राप्त हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको सालाना 12% के रिटर्न को मेंटेन करना होगा जिसके लिए आपको एक अच्छे सिप प्लान को चिन्हित करना होगा यह निवेश का सरल और निश्चित रूप से FD से बढ़िया रिटर्न देने वाला तरीका है लेकिन इसके लिए अपने म्युचुअल फंड एडवाइजर की सही रणनीति और सलाह के साथ ही आपको आगे बढ़ना चाहिए
जानें SIP के फायदे
सबसे महत्वपूर्ण फायदा तो आपको यह होता है की छोटी-छोटी रकम से आप एक कंपाउंडिंग के माध्यम से करोड़ों रुपए का अमाउंट इकट्ठा कर लेते हो जो एक बार में इकट्ठा करना काफी मुश्किल होता है और इसकी अच्छी ग्रोथ होने के कारण काफी अच्छे रिटर्न भी मिलते हैं इसके लिए आप अपने बच्चों की फ्यूचर गोल अपने लिए फ्यूचर प्लानिंग अपने फाइनेंशियल जर्नी को बेहतरीन और सीकर बना सकते हो और अपने गोल को अचीव कर सकते हो चाहे आपका कर लेने का गोल हो या बच्चों की अच्छी एजुकेशन का गोल हो या फॉरेन टूर का सभी आप शिप करके एक बेहतरीन अमाउंट इकट्ठा करके पूरे करने में सक्षम रह सकते हो इसके अलावा सरकार SIP पर कुछ बिंदुओं में टैक्स में फायदे भी प्रदान करती है
यह भी पढ़ें :-