SBI Nifty 500 Index Fund : जानें क्या हैं यह NFO और Apply कैसे करें

Anupam Sharma
5 Min Read
SBI Nifty 500 Index Fund

SBI Nifty 500 Index Fund : पिछले कुछ महीनो से भारत में इंडेक्स फंड का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है जिस वजह से नए-नए इंडेक्स फंड भी लॉन्च किया जा रहे हैं हाल ही में एसबीआई के द्वारा निफ्टी 500 इंडेक्स को लांच किया गया है हालांकि अभी भी ऐसे फंड की काफी डिमांड है बहुत कम फंड ऐसे अवेलेबल है काफी म्युचुअल फंड कंपनी द्वारा नए-नए इंडेक्स फंड को लांच किया जा रहा है तो आईए जानते हैं इस इंडेक्स फंड के बारे में जो SBI Nifty 500 Index Fund के नाम से काफी चर्चित है और समझते हैं इसके प्रमुख बिंदुओं को विद डिटेल।

Scheme NameSBI Nifty 500 Index Fund
CategoryOther-Index Fund
Scheme TypeOpen-ended scheme that tracks the Nifty 500 Index
Liquidity/ListingThis is an open-ended scheme that offers redemption/switch facilities on every business day.
BenchmarkNifty 500 TRI Index
NAV DisclosureThe AMC will update the NAV on the AMFI website and the SBI Mutual Fund website by 11 PM every business day.
Redemption/Repurchase PaymentWithin 3 business days
IDCW (if applicable) PaymentWithin 7 business days from the record date

जानें क्या हैं Nifty 500 Index Fund

बिल्कुल निफ्टी 500 इंडेक्स फंड जो काम करता है शेयर बाजार में लिस्टेड 500 कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करने का जहां भारत की सबसे बड़ी और शेयर बाजार में अपने मार्केट केपीटलाइजेशन के कारण निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल कंपनी होती है इस इंडेक्स में आप निवेश करते हैं तो आपको अपने पैसे को इन 500 कंपनियों में लगाने का मौका मिलता है और जो इसे रिटर्न आता है उसके सामान रिटर्न आपको इस इंडेक्स में प्राप्त होते हैं इसे एक पैसिव इन्वेस्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है जहां फंड मैनेजर एक्टिव रहकर स्टॉक का ध्यान रखते हैं कि कौन सा इंडेक्स में रहने वाले रहना चाहिए या नहीं अपनी मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ और वह इस इंडेक्स को अच्छे से फॉलो करते रहते हैं जिस वजह से उनका पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाई रहता है।

यह भी पढ़ें :- NTPC Green Energy IPO आने वाला है जानें फायदा होगा या नहीं Date क्या है

इस Sector की कंपनी में लगेगा पैसा

SectorWeight (%)
Financial Services27.60
Information Technology9.90
Oil, Gas & Consumable Fuels8.75
Automobile and Auto Components7.46
Fast Moving Consumer Goods7.24
Healthcare5.96
Capital Goods5.63
Power3.71
Consumer Services3.50
Metals & Mining3.35
SBI Nifty 500 Index Fund
Stocks NameWeight (%)
HDFC Bank Ltd.6.41
Reliance Industries Ltd.5.31
ICICI Bank Ltd.4.50
Infosys Ltd.3.65
ITC Ltd.2.41
Tata Consultancy Services Ltd.2.40
Larsen & Toubro Ltd.2.25
Bharti Airtel Ltd.2.21
Axis Bank Ltd.1.74
State Bank of India1.63

जानें SBI Nifty 500 Index Fund में Apply करने का प्रोसेस

बिल्कुल इस फंड में अप्लाई करने के लिए आप किसी भी म्युचुअल फंड प्लेटफार्म पर जा सकते हो अथवा अपने डिमैट अकाउंट में जाकर भी अथवा उनकी ऑफिशियल एसबीआई म्युचुअल फंड की वेबसाइट पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हो। इसके लिए अपने म्युचुअल फंड एडवाइजर की सही सलाह और अच्छी रंडी की के साथ Fund के बारे में समझ करके आगे बढ़ने का विचार अवश्य बनाएं

Nifty 500 Index Fund के बेनिफिट्स

  • इस इंडेक्स फंड में निवेश करने से सबसे पहले आपका पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाई हो जाता है जिस वजह से कहीं ना कहीं निवेश में काफी जो कि कम दिखाई देता है
  • यहां पर आप कम पैसे में भी निवेश करके टॉप कंपनियों में अपने पैसे को डाल सकते हो
  • लंबे समय की अवधि में यहां पर अच्छे रिटर्न को देखा जा सकता है उत्तर के अनुसार

यह भी पढ़ें :- Yes Bank हो सकता हैं 200₹ का जानें आई बड़ी खबर

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment