RVNL Stock देगा डिविडेंड आज आई तगड़ी तेजी जानें डिटेल्स

Anupam Sharma
3 Min Read
RVNL देगा डिविडेंड आज आई तगड़ी तेजी जानें डिटेल्स

RVNL Stock : Railway Sector का यह स्टॉक पिछले वर्षों में अपने निवेशकों को करोड़पति बन चुका है बिल्कुल आज हम चर्चा करेंगे ऐसे स्टॉक के बारे में रेलवे सेक्टर में भयंकर तेजी का प्रदर्शन किया रेलवे विकास निगम लिमिटेड स्टॉक इन दोनों चर्चाओं का विषय बना है अपने डिविडेंड को लेकर आई जानते हैं आखिर क्या खबर आई है स्टॉक से जुड़ी जो काफी महत्वपूर्ण निकाल कर आ रही है।

आज इस स्टॉक की एक्स डिविडेंड डेट है आज के दिन इस स्टॉक में करीब सात पर्सेंट की तेजी देखने को मिली जो काफी जबरदस्त साबित हुई शेयर बाजार में इस रेलवे शेयर के लिए बता दे इस स्टॉक का को 142 रुपए के आसपास है और हाई करीब 647 रुपए के आसपास बना हुआ है पिछले 1 वर्ष में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 233 परसेंट का रिटर्न दिया है और 5 वर्षों में 2142 परसेंट का तगड़ा रिटर्न देकर मालामाल बनाया है और 6 महीने में 127 परसेंट का बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

जानें स्टॉक के फंडामेंट्ल

बिल्कुल अभी के समय इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 113442 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 544 के आसपास है फेस वैल्यू ₹10 की है सेल्स कंपनी की काफी अच्छी बढ़ रही है क्वार्टरली अभी के समय 464 करोड रुपए की बनी हुई है पर मोटर होल्डिंग 72 परसेंट के आसपास है पिछले 3 महीने में 32 परसेंट का रिटर्न स्टॉक ने अपने निवेशकों को प्रदान किया है। बिल्कुल कंपनी की सेल्स ग्रोथ पिछले 3 साल की 12% रही है कंपनी लगातार अपने निवेशकों को डिविडेंड प्रदान कर रही है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल करीब 9% के आसपास की होल्डिंग इस कंपनी में बने हुए हैं।

Compounded Sales Growth
10 Years:24%
5 Years:17%
3 Years:12%
TTM:-3%
Compounded Profit Growth
10 Years:25%
5 Years:20%
3 Years:16%
TTM:2%

यह भी पढ़ें :- Yes Bank हो सकता हैं 200₹ का जानें आई बड़ी खबर

डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment