Reliance Power के अच्छे दिन फिर से 1 महीने में तगड़ी तेज़ी आई जानें Expert ने क्या कहा

Anupam Sharma
3 Min Read
Reliance Power Stock Update

Reliance Power Stock Update : पावर सेक्टर में अपने आप को मजबूती से काफ़ी के साथ आगे बढ़ा रही रिलायंस पावर इन दिनों काफी चर्चाओं में आई है लगातार पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में तेजी बनी हुई है आप देख सकते हैं करीब 34% की जबरदस्त तेजी के साथ यह स्टॉक पिछले एक महीने में लगातार अपने आप को मजबूत दिखने में सक्षम रहा है आज के दिन भी इस स्टॉक में 5% के आसपास की तेजी देखने को मिली है आईए जानते हैं विस्तार से क्या है पूरा मामला।

स्टॉक में तेजी की वजह

बताया जा रहा है रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी रोजा पावर के द्वारा अपने कर्ज को समय से पहले चुका दिया गया है इस कर्ज की राशि करीब 850 करोड रुपए बताई जा रही है हां बिल्कुल यह सिंगापुर का लेडर पार्टनर था। यह कंपनी उत्तर प्रदेश में अपने कोयले का थर्मल पावर प्लांट चलती है पावर प्लांट की क्षमता देखे तो करीब 1200 मेगावाट के आसपास है जैसे ही इस कर्ज को चुकाने की बात बाजार में आई बाजार के सेंटीमेंट में काफी पॉजिटिव संकेत दिखे और स्टॉक में तेजी भी दर्शित की गई है।

जानें Reliance Power के फंडामेंटल

बिल्कुल इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 17739 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 44 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹10 की है ROE इस कंपनी का नेगेटिव चल रहा है कंपनी की सेल्स पर नजर डालें मार्च 2024 के अनुसार 7893 करोड रुपए की है परंतु नेट प्रॉफिट कंपनी का नेगेटिव ही दिखाई दे रहा है प्रमोटर होल्डिंग 23 परसेंट के आसपास है और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन नर्स करीब 15% से ज्यादा की होल्डिंग हॉल करते हैं।

यहां DII के द्वारा करीब 3% की होल्डिंग को होल्ड किया जाता है फंडामेंटल इतनी मजबूत नहीं दिख रहे हैं जो भविष्य की ग्रोथ में कंपनी में काफी अच्छी तेजी का प्रदर्शन करते स्थगित हो इसके लिए कंपनी को काफी स्ट्रगल और सही रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा इसके साथ-साथ आप इस कंपनी से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं को समझते हुए निवेश की अच्छी रणनीति बना सकते हैं अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह के साथ।

IREDA Stock पर आया बड़ा Target बड़ा नुक़सान हों सकता हैं जानें कैसे

डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment
Govinda को लगी गोली घर पर ही थे जाने क्या हुआ Nippon India ETF Hang Seng BeES रखे पक्की नज़र 1 लाख के 19 लाख इस 62₹ के Penny Stock में आने वाले हैं नए IPO जो देगें Bajaj Housing Finance से तगड़ा रिटर्न जानें नाम Top 5 Stocks Under 50₹ In 2024 जो चर्चा में हैं