EV Sector के Penny Stock ने किया 1 लाख के 28 लाख बना रहा मालामाल

Anupam Sharma
3 Min Read
EV Sector के Penny Stock ने किया 1 लाख के 28 लाख बना रहा मालामाल

EV Sector Stock भारत में इन दिनों ELECTRIC VEHICLE सेक्टर के स्टॉक का दबदबा वापस तेजी से बढ़ रहा है आज जानेंगे स्मॉल कैप सेक्टर में काम कर रही EV VEHICLE वाली कंपनी जो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्ट और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेगमेंट में काम कर रही है जो अपना बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग दोनों का काम करती है साल 1986 से इस कंपनी का व्यापार चल रहा है मार्केट कैप करीब 1701 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 96 के आसपास है जानते हैं इस कंपनी के बारे में विस्तार से कैसे चल रहे हैं फाइनेंशियल कर फंडामेंटल क्या सच में कंपनी अच्छा कर रही है या सिर्फ मीडिया में इसकी चर्चा हो रही है समझते हैं।

स्टॉक्स के फंडामेंटल

कंपनी की सेल्स 2022 के मुकाबले काफी ज्यादा हो गई है 2024 में लेकिन कंपनी का नेट प्रॉफिट भी पॉजिटिव दिखाई दे रहा है जो एक अचंभित बात सी लगती है प्रमोटर होल्डिंग कंपनी में 62% के आसपास है लेकिन कोई भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इस कंपनी में नजर नहीं आ रहा है जिस वजह से कंपनी के प्रति सोचने का विषय जरूर बन जाता है क्योंकि ऐसी कंपनी में लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सही वैल्यूएशन और फंडामेंटल का विश्लेषण होना चाहिए नहीं तो कई बार ऑपरेटर द्वारा भी ऐसी कंपनी को ऑपरेट किया जाता है जिसमें आम निवेशक फस जाते हैं देख लेते हैं कंपनी के कुछ और बिंदुओं को विस्तार से।

शेयर की जरूरी बातें

अभी के समय इस कंपनी की फेस वैल्यू ₹1 की है पिछले 1 साल में इसने 123 परसेंट का रिटर्न दिया है और 3 साल में करीब 433 परसेंट का रिटर्न दिया है आपको बता दे यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने का काम करती है इसके अलावा इलेक्ट्रिक बस इलेक्ट्रिक विंटेज कर गोल इलेक्ट्रिक कार को भेजती है हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री गोल्फ कोर्सेज कलर्स रेस्टोरेंट इन सभी को।

यह भी पढ़ें :-

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment