NTPC Green Energy IPO : बिल्कुल ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काम कर रही एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में बुधवार के दिन अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर सबमिट कर दिए हैं बिल्कुल यह आईपीएस 10000 करोड रुपए के आसपास आने वाला है क्योंकि इसकी पैरंट कंपनी एनटीपीसी भी इस समय काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई है देखते हैं मार्केट इन्वेस्टर से लेकर क्या खबरें चल रही है बाजार में क्योंकि इस आईपीओ के तहत कंपनी ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोस्पेक्ट के तहत आने वाली है जिसे हम DRHP भी कहते हैं इसमें कंपनी इस आईपीओ के जरिए नए शेयर लाने वाली है परंतु जो मौजूदा शेयर धारक है उन्हें कोई भी हिस्सेदारी नहीं बेची जाएगी।
Green Energy में इनके कई सारे प्रोजेक्ट चल रहे हैं परंतु उनके काफी बड़े प्रोजेक्ट्स राजस्थान में है जो अधिकांश यहां पर अपनी निर्भरता कायम रखते हैं मतलब किसी एक स्टेट में कंपनी का ज्यादा फोकस होना थोड़ा गलत भी साबित हो सकता है क्योंकि कुछ भी पॉलीटिकल या प्राकृतिक या आर्थिक रूप से कोई समस्या इस स्टेट में आती है तो इसका सीधा असर किस स्टेट के व्यापार और व्यवसाय दोनों पर पड़ेगा जो नंबर इस कंपनी के बिजनेस मॉडल पर भी असर डालने वाला है इस कंपनी का काफी बड़ा कमाई का स्रोत पावर परचेज एग्रीमेंट से आता है और आप देख सकते हो ऐसे एग्रीमेंट में सरकार काफी बदलाव करती है जो इस समय इसका भुगतान IEX कोई नुकसान का सामना करके चुकाना पड़ रहा है हालांकि इस कंपनी की 96% कमाई केवल ग्रीन एनर्जी सेगमेंट से ही हो रही है।
Green Energy सेक्टर में बड़े नुक्सान
देखा जाए तो ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में कुछ काफी बड़े नुकसान का सामना भी करना पड़ता है क्योंकि यहां पर बिजली उत्पादन के लिए मौसम और जलवायु पर काफी ज्यादा प्रभाव बना रहता है यदि चाहे हम सोलर या विंड एनर्जी दोनों से ही बिजली उत्पादन करें तो इसके लिए हमें मौसम का काफी अच्छा होना अति आवश्यक पड़ जाता है क्योंकि बिना धूप के हम सोलर एनर्जी से बिजली पैदा नहीं कर सकते और बिना तेज हवा या हवा काफी अच्छी हवा के भाव के अच्छी बिजली विंड एनर्जी के माध्यम से पैदा नहीं कर सकते जिस वजह से मौसम का अनुकूल अथवा प्रतिकूल होना काफी बड़ा इस कंपनी के बिजनेस पर असर डालता है।
अभी के समय इस कंपनी के ऊपर कर्ज देखे तो करीब 15277 करोड रुपए का है जो काफी बड़ा कर्ज बन जाता है यह डाटा 30 जून 2024 के अनुसार का है कंपनी को अपनी विस्तृत पर स्थित का सही रूप से पालन करना चाहिए और अपने व्यापार को समझना चाहिए नहीं तो आने वाले भविष्य में व्यापार में काफी बदलाव भी देखे जा सकेंगे यदि सही समय पर कंप्लीट क्रेडिट और प्रदर्शन के जोखिम को समझ नहीं पाती है तो।
Green Energy Business Revenue Losses
बिल्कुल ग्रीन एनर्जी व्यवसाय में कंपनी को काफी नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण सुजलॉन एनर्जी है क्योंकि कंपनी के पास व्यवसाय करने के लिए भारी और भरकम बड़ी अच्छी पूंजी होनी चाहिए जिससे कंपनी अपने प्रोजेक्ट को आसानी से रन कर सके क्योंकि सोलर पावर विंड पावर्स में स्टार्टिंग में काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट लगता है इसके लिए कंपनी को उनके साथ-साथ ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में ग्रीन केमिकल्स हाइड्रोजन एनर्जी स्टोरेज सिस्टम पर भी काफी पैसा लगाना पड़ता है जो काफी जोखिम भरा भी हो सकता है इस व्यवसाय में।
जानें NTPC Green Energy के फंडामेटल
अभी के समय इस कंपनी का रेवेन्यू 30 जून 2024 के हिसाब से 578 करोड रुपए के आसपास रहा और फाइनेंशियल ईयर का रेवेन्यू करीब 1962 करोड रुपए रहा कंपनी का उद्देश्य 2030 तक करीब 15 साल किग वाट ग्रीन एनर्जी पैदा करने का लक्ष्य है इसके लिए कंपनी जट भी गई है।
यह भी पढ़ें :- Yes Bank हो सकता हैं 200₹ का जानें आई बड़ी खबर
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।