IREDA Stock Buy Or Not Indian Renewable Energy And Devlopment Expert ने क्या कहा जानें डिटेल में

Anupam Sharma
3 Min Read
Indian Renewable Energy And Devlopment

Indian Renewable Energy And Devlopment कंपनी के स्टॉक में काफी निवेशकों ने काफी कम प्राइस से पैसा लगाया है यह स्टॉक करीब 320 रुपए के आसपास पहुंच चुका है और चर्चाओं का विषय बना है निवेशक और एनालिस्ट के बीच में प्लेसमेंट के लिए इक्विटी शेयर जारी करके 4500 करोड रुपए की रकम को जताने की रणनीति को तैयार किया जा रहा है और इस रणनीति को सरकार के द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है उसके अनुसार फंड रेजिंग के लिए कंपनी इस क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट को लाने वाली है जिसके माध्यम से कंपनी पोस्ट इशू बेसिस पर 7% हिस्सेदारी को डॉ करेगी सरकार मतलब यहां से अपनी हिस्सेदारी को बेचने वाली है इस बात की योजना बनाई जा रही है।

जानें SWOT Analysis के बारे में

बिल्कुल यह कंपनी के स्ट्रैंथ वीकनेस अपॉर्चुनिटी और थ्रेड के बारे में अवश्य जानी चाहिए उसके लिए कंपनी के इन बिंदुओं पर नजर डालना और समझना अति आवश्यक बन जाता है क्योंकि इसके बाद भी एक अच्छी योजना के साथ फाइनेंस और प्रोजेक्ट और फंडामेंटल को समझकर ही कंपनी के बारे में अच्छी निवेश की रणनीति को तैयार करना काफी बेहतरीन साबित होता है।

जानें IREDA की स्ट्रैंथ

  • IREDA स्टॉक पिछले वर्षों में काफी अच्छी परफॉर्मेंस दिखाते हुए निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल रहा है।
  • कंपनी ने लगातार अपने कर्ज को काम किया है और अपने तिमाही के प्रॉफिट को बढ़ाया है।
  • पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के नेट प्रॉफिट में लगातार सुधार हो रहा है बुक वैल्यू पिछले दो वर्षों में काफी इंप्रूव करती दिखाई दी है।

RVNL Stock देगा डिविडेंड आज आई तगड़ी तेजी जानें डिटेल्स

डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।

TAGGED:
Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment