Suzlon Energy Stock : बिल्कुल Green Energy सेगमेंट में काम कर रही सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक से तो हर कोई वाकिफ है चाहे इस कंपनी के रिटर्न की बात हो या फाइनेंशियल फंडामेंटल की सभी की चर्चा बहुत ज्यादा होती है हालांकि कंपनी का बिजनेस मॉडल मार्केट में काफी चर्चित रहता है आई क्या धमाल दिख रहा है इस कंपनी में कैसे फाइनेंशियल डाटा अपनी कहानी खुद देते दिखाई दे रहे हैं जानते हैं विस्तार से।
यह भारत की एक लीडिंग रिन्यूएबल एनर्जी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट सेगमेंट से लेकर अपनी पावर जेनरेशन कैपेसिटी को लेकर काफी चलचित्र रहती है इस कंपनी पर डिपेंडेंसी विंड टरबाइन जनरेटर फैक्ट्री की बनी हुई है क्योंकि कंपनी इनकी मैन्युफैक्चरिंग भी करती है इसके अलावा कंपनी अलग-अलग टाइप के टरबाइन और इनसे जुड़े प्रोडक्ट भी बनती है सर्विस देने के साथ कंपनी की बिजली मैन्युफैक्चरिंग का कार्य भी काफी तेजी से आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है इस कंपनी ने अपने आप को इतना मजबूत बनाया है पिछले कुछ सालों से कंपनी ने काफी समस्या का सामना किया लेकिन अबकी तरफ आगे बढ़ती दिखाई दे रही है।
Suzlon Energy Ltd
बिल्कुल इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 1112960 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 83 रुपए के आसपास है पिछले 1 साल में 233 परसेंट का रिटर्न दिया है हालांकि 3 महीने में 55% के आसपास का इस कंपनी का रिटर्न दिखाई दे रहा है ROE करीब इस कंपनी का 28% के आसपास से कंपनी लगभग कर्ज बुक है अपने कर्ज को इस कंपनी में काम किया है कंपनी की सेल्स में कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं दिखाई दे रही है परंतु 2020 के मुकाबले यह कंपनी काफी अच्छा करती दिखाई दी है नेट लॉस कंपनी प्रॉफिट में आ चुका है
समझें Share Holding Pattern को
बिल्कुल प्रमोटर्स अभी के समय जून 2024 क्वार्टर के हिसाब से 13% की होल्डिंग हॉल करते हैं परंतु अचंभित करने वाले बात यह है कि 30% से ज्यादा की होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सिंह लेकर बैठे हुए हैं जो काफी जबरदस्त और एक पॉजिटिव सेंटेंस इस कंपनी के प्रति प्रदर्शित करता दिखाई देता है बाकी इसके बारे में आप जाकर इंटरनेट पर विस्तार से देख सकते हैं कंपनी के Pros और Cons को समझ सकते हैं।
Top Green Energy Stock 2024 के जो दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।