Top Green Energy Stock 2024 के जो दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा

Anupam Sharma
3 Min Read
Top Green Energy Stock 2024

Top Green Energy Stock 2024

KP Energy Ltd

ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काम कर रही है कंपनी सूरत की है कंपनी विंड पावर जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में काम करती है मार्केट कैप 2783 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 417 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹5 की बनी हुई है कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ काफी अच्छी है ROE भी काफी अच्छा दिखाई दे रहा है सेल्स कंपनी की देखे तो काफी बढ़ती हुई दिखाई दी है नेट प्रॉफिट पॉजिटिव दिखाई देने लगा है प्रमोटर होल्डिंग करीब 45% के आसपास है Fii मैं यहां पर करीब 0.37 परसेंट की होल्डिंग ली है हालांकि कोई भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां नज़र नहीं आ रहे हैं।

KKV Agro Power’s Ltd

बिल्कुल ग्रीन एनर्जी किस कंपनी का मार्केट कैप केवल 36 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 642 के आसपास से कंपनी काफी अच्छा डिविडेंड भी दे रही है फेस वैल्यू ₹10 की कंपनी की सेल्स ग्रोथ में पिछले 10 साल में काफी इंप्रूवमेंट आया है नेट प्रॉफिट देखे तो समझ में नहीं आ रहा है कभी अपने कभी डाउन देता है लेकिन अच्छा नहीं दिख रहा है प्रमोटर होल्डिंग केवल 69% के आसपास है जो अच्छी है लेकिन कोई क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल नहीं है इस कंपनी में जो एक नेगेटिव विंडो कंपनी के निकाल कर आता है ऐसी कंपनी में बड़ा निवेश करने से हमेशा बचना चाहिए।

Energy Development Company Ltd

बिल्कुल ग्रीन एनर्जी किस कंपनी का मार्केट कैप 117 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब ₹14 के आसपास है फेस वैल्यू कंपनी की भी ₹10 की है ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस बार नेगेटिव दिख रहा है मार्च क्वार्टर में लेकिन पहले पॉजिटिव चल रहा था और नेट प्रॉफिट कंपनी का अभी भी नेगेटिव है कंपनी के हालात अच्छे नहीं है फंडामेंटल इतने अच्छे आ रहे हैं टमाटर होल्डिंग करीब 58% के आसपास है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां पर 0.19 परसेंट की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं जो भी FII विदेशी निवेशक है भारतीय क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस या कोई भी इच्छा नहीं जता रहे हैं।

Suzlon Energy Stock के निवेशकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी हो सकता है धमाल

डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment