IREDA Stock का हों सकता हैं 100₹ का जानें क्या कहा Expert ने

Anupam Sharma
4 Min Read
IREDA Stock

IREDA Stock Update : बिल्कुल इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में तबाही मचा चुका कर यह ग्रीन एनर्जी का स्टॉक इन दिनों काफी चर्चाओं में आ चुका है अपनी गिरावट के कारण इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड का जब से शेयर मार्केट में दबदबा कायम हुआ है उसके बाद यह स्टॉक सब की नजरों में छा गया है अपने लिस्टिंग के समय से ही मशहूर आईपीओ में ही इसने धमाल मचाया था उसके बाद लगातार तेजी अभी तक दिखाता रहा लेकिन अब थोड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है स्टॉक आखिर क्या होने वाला है समझते हैं कुछ बिंदुओं को देखते हुए।

जानें क्या होगा IREDA स्टॉक में

बिल्कुल ग्रीन एनर्जी डेवलपमेंट में काम कर रही इस कंपनी का स्टॉक अभी के समय गिरावट की तरफ अपना रुख ले रहा है बता दे कंपनी एक नॉन डिपॉजिट बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड है और इसे हम मिनी रत्न की कैटेगरी में देखते हैं आने वाले समय में कंपनी नवरत्न भी बन सकती है काफी तेजी से अपने भविष्य में के लिए काम कर रही है ग्रीन एनर्जी की सभी कंपनियों को फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान करती रहती है। लेकिन ओवर वैल्यू होने के कारण स्टॉप पर काफी संवेदना शील स्थिति नजर आ रही है।

कैसे हैं वैल्यूएशन मूल्य IREDA के

कंपनी की वैल्यूएशन देखे तो इस समय फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है फंडामेंटल में प्रॉफिट ग्रोथ CAGR काफी तगड़ी दिखाई दे रही है इन 5 वर्षों की परंतु लगातार प्रॉफिट कमाने के बाद भी कंप्लीट डिविडेंड नहीं दे रही है क्वार्टरली रिजल्ट देखें तो कंपनी का रेवेन्यू टू इंप्रूव करता दिखाई दिया है नेट प्रॉफिट भी कंपनी ने पॉजिटिव तरीके से कमाया है परंतु क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल यहां इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं उन्होंने दिसंबर 2023 में ही अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया था और अब बहुत कम होल्डिंग बची है DII की हालांकि 2.70 परसेंट की होल्डिंग अभी भी FII यहां लेकर बैठे हुए हैं परंतु यह सब चीज सोने का विषय बन जाती है कंपनी के प्रति सही वैल्यूएशन और गिरावट का इंतजार करना होगा जब कंपनी का स्टॉक एक अच्छी वैल्यूएशन पर दिखाई देगा उसके लिए आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सही सलाह के साथ अच्छी रणनीति बनाते हुए आगे बढ़ सकते हैं।

Suzlon Energy Stock के निवेशकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी हो सकता है धमाल

डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।

TAGGED:
Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment