Reliance Infrastructure Ltd के स्टॉक में आई बड़ी ख़बर क्या स्टॉक होगा डबल ?

Anupam Sharma
5 Min Read
Reliance Infrastructure Ltd

Reliance Infrastructure Ltd के स्टॉक में पिछले 5 दिन में करीब 48% की भयंकर तेजी देखी गई है तेजी के बाद यह शेयर काफी चर्चाओं का विषय बन गया है आखिर ऐसा क्या हुआ कंपनी में जो कंपनी की वित्तीय सेहत को लेकर इतनी ज्यादा बातें बढ़ने लगी और फाइनेंशियल में तेजी आ गई। समझते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ जो इस कंपनी में लगातार तेजी का माहौल बना क्या-क्या संभावनाएं आ रही है इस स्टॉक के प्रति।

जानें आई बड़ी खबर

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट में कंपनी के दिन कटौती की घोषणा का दावा किया गया है जिसमें 3831 करोड रुपए से घटकर इसे 475 करोड रुपए कर दिया गया है इस घोषणा के बाद इस स्टॉक में तेजी का माहौल बना और काफी अच्छी तेजी आज आज के दिन भी 10% के आसपास दिखी है।

क्या हैं फंडामेंटल का प्रदर्शन

अभी के समय इस कंपनी का मार्केट कैप 12529 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 316 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है पिछले 1 वर्ष में 80% का प्रॉफिट दिखाई दे रहा है प्रमोटर होल्डिंग बहुत कम है जो केवल 16 परसेंट के आसपास है कंपनी के सेल्स ग्रोथ में काफी गिरावट देखने को मिल रही है लगातार कंपनी की लायबिलिटी बढ़ती जा रही है जो अच्छी बात नहीं है इस साल कंपनी की सेल्स देखें 2024 मार्च के हिसाब से 22805 करोड रुपए नहीं जिसमें नेट प्रॉफिट कंपनी का 1148 करोड़ नेगेटिव चल रहा है मतलब कंपनी प्रॉफिट कमाने में सक्षम नहीं है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल शेयर करें 14% की होल्डिंग हॉल करते हैं।

EMI Calculator

(Equated Monthly Installment)

जिसमें विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल ज्यादा है इस कंपनी के फाइनेंशियल में फंडामेंटल तो इतने अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन इस खबर के आने के बाद स्टॉक में तेजी आई है बता दे कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पूरे करती है जिसमें मेट्रो रेल एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डिफेंस इस सेगमेंट में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है इसके अलावा कंपनी जनरेशन ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन पावर के सेक्टर में ट्रेडिंग का कार्य भी करती है।

जानें कंपनी की रणनीति

कंपनी ने अपने कर्ज को और बैलेंस शीट को सुधारने का हर प्रयास किया इसमें कहीं ना कहीं अभी के समय थोड़ा पॉजिटिव संकट पर दिखाई दे रहा है जो इस अवसर में एक क्षमता दिखाई देने से काम नहीं है कंपनी के कर्ज के बोझ में कमी आ रहा और बुनियादी डाचों में काफी बदलाव किए गए हैं जो कंपनी की वैल्यूएशन में काफी मजबूत सीखा कहीं ना कहीं विश्लेषण प्रदर्शित करता है हालांकि बता दे यार रामचंद्रन जी ने इस पर एक चेतावनी भी बताइए जिसमें इसको ओवर अबाउट स्टॉक कहा है जहां मुनाफा वसूली भी देखी जा सकती है।

RVNL Stock देगा डिविडेंड आज आई तगड़ी तेजी जानें डिटेल्स

डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।

Share this Article
Follow:
My Self Anupam Sharma I work In Finance Field In Last 10 Years Make Quality Content
Leave a comment