Suzlon Energy के निवेशक हो तो इस जानकारी को विस्तार से समझ लो क्योंकि हाल ही में कंपनी नतीजे के बारे में जानकारी देंगे तो नतीजा कंपनी के अच्छे दिखाई दे रहे हैं कंपनी की तरक्की में काफी बड़ा बदलाव देखा गया है आज के दिन स्टॉक में तीन परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है और पिछले 1 वर्ष में करीब 223 परसेंट का रिटर्न इस स्टॉक में प्रदान किया है।
जानें क्या कहा मार्केट Expert ने
बिल्कुल शेयर बाजार के एक्सपर्ट सोमेश कुमार जी ने इस कंपनी के बारे में 73 रुपए के स्तर को अच्छा तो बनाया परंतु उन्होंने इस मौजूदा बाजार में चल रही स्थिति में खरीदारी करने की सलाह को सही नहीं था उनका कहना है कि शेयर बाजार का माहौल बनता है तो आप एक सही स्टॉप लॉस के साथ निवेश की रणनीति को सही बना सकते हैं इसके लिए अच्छे से रिसर्च भी करना आवश्यक बंजारा है जिससे आप जानकर और समझ कर देख सकते हैं। सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में जो ASM लगा हुआ था स्टेज वन का उसे कंपनी पर हटा दिया गया है मतलब सेबी की नजर स्टॉक पर अब काम हो जाएगी।
इसके बाद इस स्टॉक में गति आने की संभावना है की जा सकती है क्योंकि आज के दिन ही इसमें 3% की तेजी को देखा गया है हालांकि कंपनी को अपने स्ट्रगल को और सही करना होगा क्योंकि पिछले 5 वर्षों में इस स्टॉक में 2885% करो तगड़ा रिटर्न प्रदान कर दिया है लेकिन एक समय 2008 के समय यह स्टॉक 305 रुपए का हुआ करता था वह चर्चा अभी भी इस कंपनी की बनी रहती है तो नजर डाली हुई कंपनी के ऊपर विस्तार से देखना होगा सभी प्रमुख बिंदुओं को फाइनेंशियलों को फंडामेंटल के सही बिंदुओं को अच्छे से उसके बाद आप अच्छी निवेश की रणनीति बनाने का विचार बना सकते हैं अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सही सलाह लेकर।
यह भी पढ़ें :- Yes Bank हो सकता हैं 200₹ का जानें आई बड़ी खबर
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।