Swiggy IPO 2024 : भारत में इन दोनों फूड डिलीवरी का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है विदेश के मुकाबले भारत में यह प्रचलन अभी काफी कम है और यह अपने पीठ पर आने में कुछ समय और लगा जहां इसकी हाई डिमांड होने वाली है इसी बीच मार्केट में दो बड़े लीडर एक दूसरे को कंपटीशन देते हुए बेहतर परफॉर्मेंस और सेवाओं के साथ अपने आप को मजबूत बना रहे हैं जिनमें जोमैटो भी एक तरफ अच्छी खासी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है चाहे कंपनी स्टॉक की बात करें या बिजनेस मॉडल की दोनों में ही काफी इंप्रूवमेंट आया है।
जोमैटो इस बार प्रॉफिट में आती दिख रही है और इस मार्केट की तेजी को समझते हुए सी की भी अपने आईपीओ को लाने में देरी नहीं करना चाहता है और जल्द से जल्द इस तेजी का फायदा उठाकर अच्छी वैल्यूएशन पर मार्केट से पैसा लेने की कंपनी की एक अच्छी रणनीति तैयार होती दिख रही है जो जल्द ही बाजार में एक ऐतिहासिक तेजी के साथ प्रदर्शित होने का मन बना रही है।
शेयर मार्केट में इस आईपीओ के कंपटीशन पोटेंशियल ग्रोथ रेवेन्यू बिजनेस मॉडल सभी चीजों की बातें हो रही है कॉन्फिडेंशियल मार्केट से लेकर क्विक कॉमर्स में यह कंपनी अपने व्यापार को लेकर जा रही है जहां डोर स्टेप मार्ट प्रोडक्ट्स एफएमसीजी के अंदर भी अपनी मजबूती को कायम करने के लिए कंपनी नई-नई योजनाओं को तैयार करने में लगी हुई है।
Business Growth And Market Analysis
बिल्कुल यह कंपनी 104 बिलीयन रूपीस जताने के लिए अपने आईपीओ को लाने का प्रयास कर रही है यह भारतीय फूड डिलीवरी मार्केट में लगभग अपनी 40 से 45% की हिस्सेदारी को मेंटेन करते हैं प्रतिदिन 16-17 मिलियन कस्टमर को अपनी सेवाएं दे रहे हैं भारत में डिजिटल माध्यम से इस कंपनी की सेवा में यह एक अच्छी तेजी के साथ आगे बढ़ती हुई कंपनी दिखाई दे रही है और मार्केट में ग्रंथ की पूरी उम्मीद है परंतु कंपीटीटर्स को सही से तुलना करके आगे देखा जाए और उनकी गलतियों से सीख कर कंपनी आगे बढ़े तो प्रॉफिटेबिलिटी के लिए भी आगे मजबूती दिखा सकती है।
Auto Sector का छोटा Penny Stock होगा अब डबल मौका कमाई का हैं ?
जानें IPO का Size
बिल्कुल इस कंपनी के आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के माध्यम से कंपनी 66 बिलियन से ज्यादा रुपए देने वाली है और वही कंपनी का फ्रेश इशू भी करीब 37 बिलीयन रुपए के आसपास होगा। कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2024 के हिसाब से इस बार कंपनी ने 112 बिलियन का रेवेन्यू दर्ज किया है वही जोमैटो ने करीब 121 बिलियन का जो रेवेन्यू दिखाया है जो कंपनी से कहीं थोड़ा सा ज्यादा दिखाई देता है ।
हालांकि स्विग्गी के बिजनेस लॉस में काफी कमी देखने को मिली है कंपनी का नेट लॉस लगातार घट रहा है जो इस बात को दर्शाता है इन आने वाले भविष्य में कंपनी अच्छी प्रॉफिटेबल बनकर काफी ग्रंथ के साथ आगे बढ़ सकती है और कंपनी अपने क्विक कॉमर्स बिज़नेस को आगे बढ़ा रही है जिसमें इन्स्टामार्ट में कंपनी की सफलता काफी तेजी से बढ़ाने वाली है जब मिनट में ग्रोसरी सामान कंपनी डिलीवर करने के वादे बता रही है और इस सेगमेंट में ब्लैंकेट काफी फेमस नाम है जिसको कंपनी सीधा टक्कर देने वाली है।
बड़े निवेशको के नाम
इस कंपनी में भारत के काफी फेमस और बड़े हाई प्रोफाइल निवेशक अपनी रुचि दिखा रहे हैं और कुछ निवेशकों ने इस कंपनी में अपना पैसा भी लगा रखा है अमिताभ बच्चन की कंपनी के द्वारा इस कंपनी में स्टेट लिया हुआ है और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अध्यक्ष सब रामदेव अग्रवाल जी द्वारा भी इस कंपनी में रिश्तेदारी लेकर बैठे हुए हैं भारत में प्रतिदिन ई-कॉमर्स शॉपर्स की डिमांड बढ़ रही है और इसका फायदा काफी बेहतरीन तरीके से आपको d2c मार्केट में मिलने वाला है।
Rama Steel Tubes Ltd का शेयर हो सकता है डबल जान लो ?
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है। आपसे विनती रहेगी निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च अवश्य करें अथवा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर उसके अनुसार ही अपने निर्णय को तैयार करें। यहां दिए गए आर्टिकल्स में दी गई सूचनाओं अथवा जानकारी को जागरूकता के हिसाब से निवेशकों और ट्रेडर के लिए बनाया हुआ है। हम कोई भी निवेश की सलाह कभी भी किसी को प्रदान नहीं करते हैं।